महिला ने कॉलोनी के चौकीदार को मारे थप्पड़, चप्पल से की पिटाई, मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस, VIDEO वायरल

0
16

हैदराबाद / हैदराबाद में एक महिला द्वारा चौकीदार को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है | बताया जा रहा है कि बहस के बाद महिला ने चंद्रनगर स्थित एक अपार्टमेंट के चौकीदार की पिटाई कर दी | वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले महिला कार से उतरती है और चौकीदार को थप्पड़ मारने लगती है | उसके बाद महिला चप्पल निकालकर चौकीदार की पिटाई करने लगती है | स्थानीय पुलिस ने कहा है कि उन्हें चौकीदार की शिकायत मिल गई है और कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद वह केस दर्ज करेंगे |

ये भी पढ़े : भारतीय एथलीट ने की पत्नी और मां की हत्या, पुलिस को किया सूचित, कबूला अपराध, गिरफ्तार, अपना पक्ष रखने के लिए किसी वकील की सेवाएं भी नहीं ली

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | फिलहाल इसके पीछे क्या वजह थी | महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया? किसकी क्या गलती थी ? पुलिस पूरे मामले का पता लगा रही है |

https://youtu.be/cTINDG49So8