गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिला पुलिस ने बीते 3 नवंबर को रजगामार चौकी के छुईढोंढा बांस प्लांट घिनारा झोरखी में मिली महिला के लाश के मामले को सुलझा लेने का दावा किया है । पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर के मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है । इस पूरे हत्याकांड के पीछे रुपये की लेनदेन की बात सामने आई है । मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने बताया कि लाश मिलने की सूचना के बाद मृत महिला के शिनाख्त की कवायद पुलिस ने शुरू की थी ।
इसी दौरान उन्हें पता चला कि मृत महिला बुधवारी क्षेत्र के खपराभट्टी की रहने वाली 60 वर्षीय ललिता शर्मा उर्फ डोकरी है । ललिता अपने इलाके में जरूरतमंद लोगों को लोन में रकम दिलाने का कारोबार करती थी जबकि वह खुद भी लोगो को रकम दिया करती थी । पतासाजी में पता चला कि ललिता ने खरमोरा की रहने वाली गुरुवारी बाई नायक को उधार में रकम दिया था जिसे वह वापिस नही कर रही थी । इस मामले को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद भो होता रहता था । पैसे नही लौटाने की मंशा रखने वाली गुरुवारी ने इस विवाद के निबटारे के लिए ललिता शर्मा के हत्या की साजिश रची । इसके लिए उसने अपने प्रेमी विरेन्द्र मिश्रा के साथ हत्या की पूरी साजिश रची ।
बताया जाता है कि गुरुवारी पर बड़ा कर्ज था जिसे लेकर वह काफी परेशान रहती थी । हत्या की रात आरोपी महिला ने ललिता को अपने घर खरमोरा साजिश के तहत बुलाया और फिर पैसे देने की बात कही । गुरुवारी ने ललिता को बताया कि पैसे लेने अन्यत्र जाना होगा । जिसके बाद वह ऑटो में बैठकर ललिता के साथ घटनास्थल पहुंची, यहां पहुंचते ही गुरुवारी बाई ने ललिता का गला दबा दिया और इस तरह ललिता की मौत हो गई । हत्या के बाद लाश को छिपाने की नीयत से उन्होंने उसे जंगल मे छोड़ दिया था जबकि हत्या में प्रयुक्त दूसरे सामानों को छिपा दिया और वापिस घर लौट आएं । पुलिस ने मामले में गुरुवारी बाई और वीरेंद्र मिश्रा के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोपो में अलग अलग धारो के तहत मामला कायम कर लिया है। पुलिस उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।
हत्या के इस पेचीदे मामले को सुलझाने में जिला एसपी जेएस मीणा के निर्देशन, एएसपी उदयकिरण के मार्गदर्शन, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे व बाल्को थाना प्रभारी लखन पटेल की अगुवाई में बाल्को थाना व रजगामार चौकी स्टाफ व सायबर सेल की अहम भूमिका रही ।