दुष्कर्मियों का नया दंश , बलात्कार के बाद युवती को लगाया एचआईवी का इंजेक्शन , FIR दर्ज ,  हैवानियत की सारी हदें पार करने वाला दरिंदा फरार | 

0
14

गुरुग्राम / बलात्कार के बाद पीड़िता को जान से मारने या फिर उसे जिंदा जला देने की जघन्य घटनाओं के बाद दरिंदों का एक नया कारनामा सामने आया है | बलात्कार के बाद पीड़ित युवती को इस दरिंदे ने HIV का इंजेक्शन लगा दिया | डाक्टरों के मुताबिक पीड़ित लड़की अब HIV पीड़ित है ,  उसका इलाज किया जा रहा है | उधर दिल्ली पुलिस ने आरोपी दरिंदे की जानकारी यूपी पुलिस को भेजी है | बताया जाता है कि पीड़ित युवती को आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाया था | पति-पत्नी की तरह रहते हुए जब युवती गर्भवती हो गई , तो आरोपी ने डॉक्टरी जांच के बहाने उसे HIV का इंजेक्शन लगा दिया | पीड़िता के मुताबिक HIV पीड़ित होने का आरोप जड़कर एक दिन आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया | फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है |    

गुरुग्राम की एक युवती के साथ  प्रेम के नाम पर एक दरिंदे युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी | आरोपी उसे झांसे में लेकर गुरुग्राम से मथुरा के पास अपने गावं में ले गया | जहां युवती का दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन कई बार संबंध बनाए | इतना ही नहीं, युवती के गर्भवती हो जाने पर आरोपी ने उसे सुनियोजित रूप से इंजेक्शन लगाकर एचआईवी पॉजिटिव कर दिया | 

गर्भ के दौरान मेडिकल टेस्ट में युवती के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित युवती को असलियत का एहसास हुआ | उसने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई | गुरुग्राम की महिला थाना पुलिस (दक्षिण) ने आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | पीड़िता ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि 22  साल मथुरा निवासी कमलेश (बदला हुआ नाम) से उसकी जान- पहचान हुई थी | मोहजाल में फंसने के बाद उस पर आरोपी ने कई जुल्म ढाए | 11 नवंबर तक प्रताड़ना सहने के बाद वह किसी तरह वह गुरुग्राम आ गई |  करीब महीने भर तक अपने रिश्तेदार के यहां रहने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया | इस दौरान आरोपी उसे खोजते रहा | पीड़ित युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ शनिवार को पुलिस में शिकायत कर दी | गुरुग्राम एसीपी महिला अपराध सुशीला ने बताया कि मामला काफी संगीन है |  यूपी का होने के कारण पीड़िता की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर आला अधिकारीयों के माध्यम से यूपी पुलिस को भेज दिया गया है |