Birth In Railway Station : रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म , कॉल करने के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, जांच के आदेश

0
19

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक महिला ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे को जन्म दिया है | प्रसव पीड़ा के बाद उसके परिजनों ने  एंबुलेंस को कॉल किया गया था, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई | इसके बाद कई यात्रियों ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया ,फिर भी एंबुलेंस नहीं आई | आखिर इस महिला ने रेलवे स्टेशन पर ही बच्चे का जन्म दिया | चौंकाने वाली इस घटना के जांच के निर्देश दिए गए है | प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला मेदिनीपुर से शालबनी के लिए रवाना हुई थी | इस गर्भवती महिला को मेदिनीपुर स्टेशन पर अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी | लोगो की सहायता से मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पर बत्तीस वर्षीय इस महिला ने जन्म दिया |

 प्लेटफॉर्म नंबर एक के फुटओवर ब्रिज के नीचे डिलेवरी कराई गई | उसने बेटे को जन्म दिया है | बाद में रेलवे पुलिस की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और मां और नवजात को अस्पताल भेजा गया. इस बीच, रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही ‘102 इमरजेंसी’ बुला ली गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही थी. इसकी शिकायत पश्चिम मेदिनीपुर की जिलाधिकारी आयशा रानी को की गई है | बताया जाता है कि उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए है | 

जानकारी के अनुसार महिला रविवार दोपहर मेदिनीपुर से शालबनी जाने के लिए निकली थी. लेकिन अचानक प्रसव पीड़ा महसूस हुई. वह मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पर थी. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ कर्मियों को दी. खबर मिलते ही आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के फुट ब्रिज पर पहुंच गए, जहां महिला रो रही थी. 102 आपातकालीन नंबर पर तुरंत कॉल किया गया, लेकिन शिकायत ने फोन के दूसरी तरफ से जानकारी दी कि 2 घंटे से पहले एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होगी. ऐसी कठिन परिस्थिति में महिला ने प्लेटफार्म के फुट ब्रिज पर बच्चे को जन्म दिया | अस्पताल सूत्रों के मुताबिक फिलहाल महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं |