छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपने पति के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाकर महिला डीएसपी अनामिका जैन ने एक अन्य महिला को घर में घूंस कर मारा थप्पड़, पीड़िता ने कर ली आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस ने डीएसपी को बचाने का प्रयास किया, पीड़ित परिवार का आरोप, परिजनों ने महिला डीएसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

0
18

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

चरौदा / दुर्ग जिले के भिलाई में एक महिला डीएसपी वर्दी का रौब झाड़ते हुए एक सभ्रांत परिवार के घर जोर जबरदस्ती घूंस गई | डीएसपी अनामिका जैन के साथ उसकी एक सहेली भी थी | इसके बाद इस महिला डीएसपी ने एक अन्य महिला से काफी वाद विवाद किया | उसने उस महिला पर अपने पति के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाकर उसे थप्पड़ जड़ दिया और गंदी गालियां भी दी | इस महिला डीएसपी की हरकत से पीड़ित महिला इतनी विचलित हुई कि उसने आत्महत्या कर ली | बताया जाता है कि डीएसपी ने वर्दी का रौब और दंबंगता दिखाते हुए पीड़ित महिला को उसके परिजनों के सामने जमकर बेइज्जत किया था | बताया जा रहा है कि डीएसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाये पुलिस उसे बचाने में जुटी है |

घटना चरोदा शहर के वार्ड-23 आदर्श नगर की है | यहाँ (बदला हुआ नाम) 35 वर्षीय राखी नामक महिला ने अपने ही घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | बताया जाता है कि बीती रात्रि महिला डीएसपी अनामिका जैन मृतका के घर आई थी | उसने राखी के साथ जमकर विवाद किया और कई झूठे आरोप लगाए | विवाद के दौरान महिला डीएसपी ने उसे तमाचा भी मारा था | मृतका का पति केबी अरुण रायपुर के एक निजी कंपनी में कार्यरत है |

बताया जाता है कि महिला डीएसपी अनामिका जैन और उसकी सहेली ने मृतका को जमकर धमकाया और आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था | आरोप है कि वह मृतका पर अपने पति के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर धमकी देने लगी थी | इसके बाद मृतका के पति अरुण कुमार के परिवार के साथ महिला डीएसपी की बैठक हुई | इस बैठक में अनामिका ट्यूशन गई बेटी को बुलाने की जिद करने लगी | उधर पति ने अपनी बेटी के सामने वाद विवाद और अनर्गल आरोप नहीं करने की गुजारिश की | बावजूद इसके इस महिला डीएसपी ने उस बेटी को बुलाने की जिद पकड़े रही |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : रायपुर में अस्पताल से भागी कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, घर में परिजन और पड़ोसियों ने गंगा जल पिलाने की रस्म अदाएगी की, पूरी रात शव के इर्द-गिर्द आस पड़ोस के सैकड़ों लोग रहे इकट्ठा, 150 से ज्यादा लोगों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद क्वारेंटाइन के निर्देश, महिला के शव का दूसरे दिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

जब इस महिला की बेटी घर लौटी तो डीएसपी अनामिका जैन ने उस बेटी के सामने उसकी माँ पर कई आरोप लगाए | फिर राखी को परिवार के सामने दो तमाचे भी जड़ दिए | इस घटना से आहत राखी काफी देर विचलित रही | रात को मृतका व उसकी बेटी कमरे में सोए हुए थे | सुबह उसके परिजनों ने देखा कि राखी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है | उधर भिलाई-3 पुलिस मृतका की मौत पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है | इस संबंध में सीएसपी छावनी विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि इस घटना में मृतका के परिजनों ने महिला डीएसपी पर विवाद करने व थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है | डीएसपी से पूछताछ की जा रही है |