Indigo Flight: इंडिगो फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़, आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार

0
21

Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार (14 मई) को इंडिगो की फ्लाइट 6E 1428 दुंबई से अमृतसर आ रही थी. इस दौरान फ्लाइट में सवार यात्री राजिंदर सिंह ने चालक दल की महिला सदस्य के साथ छेड़छाड़ की. देर शाम 8 बजे फ्लाइट के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पंजाब के जालंधर के कोटली गांव के रहने वाले आरोपी यात्री ने फ्लाइट में कथित तौर पर अधिक मात्रा में शराब पी ली थी. नशे की हालत में उसने एक महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की. फ्लाइट के स्टाफ ने स्थिति को संभाला और विमान के एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

फ्लाइट में दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ीं
पिछले कुछ महीनों के दौरान फ्लाइट में दुर्व्यवहार की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पिछले महीने, न्यूयॉर्क-नई दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में कथित तौर पर शराब के नशे में एक भारतीय व्यक्ति ने दूसरे यात्री के ऊपर बहस के बाद पेशाब कर दी थी.