छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में महिला पार्षद ने की आत्महत्या , मेट्रो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

0
7

संवाददाता उपेंद्र डड़सेना. रायगढ़ नगर निगम की तेज तर्रार कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर निगम के वार्ड नं. 27 की कांगे्रस पार्षद संजना शर्मा ने कल अपने धर में जहर खा लिया था और किसी को इस संबंध में जानकारी तक नही दी।

Shri Balaji Metro Hospital - Hospitals - Book Appointment Online -  Hospitals in Chakradhar Nagar, Raigarh-Chhattisgarh, Raigarh-chhattisgarh -  JustDial

जिंदल में काम करने वाले उनके भाई ने जब संजना को उल्टी करते हुए देखा तो जानकारी मिली कि उसने जहर खा लिया है। आनन-फानन में आज दोपहर करीब ढाई बजे संजना को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान ही संजना की मौत हो गई।

इस संबंध में मेट्रो अस्पताल के संचालक डाॅ प्रकाश मिश्रा ने संजना की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वार्ड नं. 27 की कांगे्रस पार्षद संजना की हालत अस्पताल में भर्ती करते समय काफी गंभीर थी। चूंकि उसने कल जहर खाया था और जहर पूरे शरीर में असर कर चुका था। काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नही जा सका। कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा की मौत के बाद नगर निगम में शोक का माहौल है और परिवार वाले भी सकते में है। अभी तक यह पता नही चला है कि संजना ने आखिर किस बात से परेशान होकर जहर खाया था। अब इस पूरे मामले की जांच के बाद खुलासा हो सकता है कि आखिर किस वजह से उसने यह आत्महत्या का रूख अख्तियार कर लिया।