बगैर देरी किये सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार को लिखा पत्र, सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक की गई जाँच के सभी दस्तावेज मांगे, बॉलीवुड का गलियारा भी गरमाया, अभिनेता नाना पाटेकर, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, मनोज तिवारी और शिवसेना नेता संजय राउत की आई प्रतिक्रिया, पढ़िए किसने क्या कहा

0
6

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जाँच को लेकर बॉलीवुड गरमाया हुआ है | उधर बगैर देर किये सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर  सुशांत सिंह से जुड़े सभी दस्तावेज और फाइल की मांग की है | सीबीआई ने ED और आयकर विभाग से भी मामले की जानकारी साझा करने का बड़ा कदम उठाया है | इस बीच सीबीआई के मुंबई आने की खबर से कई बड़े कलाकारों की सांसे फुली हुई है तो कई अभिनेता अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने में कोई परहेज नहीं कर रहे है | जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर ने ट्वीट किया- ‘आखिरकार सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी। ये है पब्लिक का पॉवर।’ 

https://twitter.com/imNanaPatekar/status/1295958768669229058?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1295958768669229058%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Fbollywood-supreme-court-orders-cbi-investigation-in-sushant-singh-rajput-death-case-celebrity-reactions-734575

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी पीछे नहीं रहे | उन्होंने ट्वीट किया- ‘सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं। उम्मीद करता हूं कि अब न्याय होगा।’

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की | उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने सही तरीके से मामले की जांच की है | मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता बदनाम कर रहे हैं तो ये सही नहीं है | सच और न्याय की जांच हमेशा जीत होती है | जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सही नहीं है | सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक बयान देना सही नहीं | सुशांत केस में पहले दिन से राजनीति हो रही है | महाराष्ट्र की परंपरा है कि हर किसी को न्याय मिले | कोई भी कानून से ऊपर नहीं है | 

ये भी पढ़े : सुशांत केस की पड़ताल के लिए सीबीआई टीम शुक्रवार को मुंबई में, अभिनेता अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अनुपम खेर और श्वेता कीर्ति सिंह ने क्या कहा, पढ़िए ट्वीट

उधर अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीबीआई को जांच सौंपे जाने पर कहा- मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं | आज का दिन सुशांत के परिवार और उनके फैंस के लिए काफी इमोनशल है | 66 दिन के बाद मन सुकून महसूस कर रहा है | मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने केस को लेकर अपनी आवाज उठाई | पहली बार मुंबई पुलिस की इतनी किरकिरी हुई है | अब सच की जांच होगी | मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं |