नाल काटे बिना ही कलयुगी मां ने इस तरह फेंका नवजात को, सुबह जब बच्ची मिली तो….

0
7

जांजगीर-चांपा। अपने अवैध संबंधों को छिपाने एक अज्ञात कलयुगी मां ने प्रसव के तत्काल बाद ही अपने नवजात बच्ची को खेत में मरने के लिए छोड़ दिया। रात भर सर्द रात में बच्ची खेत में रोती रही, सुबह किसान जब खेत पहुंचा तो उसने नवजात को देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। अज्ञात कलयुगी मां की इतनी ज्यादा निर्दयीता दिखाई कि उसने बच्ची का नाल तक नहीं काटा था और बच्ची को यूं ही मरने के लिए छोड़ दिया था।

घटना जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत भुईगांव का है। यहां रहने वाले एक किसान ने डायल-112 पर सूचना दी कि उसके खेत में एक नवजात बच्ची मिली है। किसी ने उसे जन्म देने के तत्काल बाद मरने के लिए खेत में छोड़ दिया था। मौके पर पहंुची पुलिस ने मितानिन की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां बच्ची चिकित्सकों की देखरेख में स्वस्थ्य है।

सूत्रों ने बताया कि किसी अज्ञात कलयुगी मां ने निर्दयीता का परिचय देते हुए खेत में मासूम को मरने के लिए छोड़ दिया था, इस बात का प्रमाण है कि नवजात का नाल तक नहीं काटा गया था और उसे सर्द रात में बिना किसी कपड़े के खुले बदन छोड़ दिया गया था। गांव का किसान जब अपने खेत में काम करने पहुँचा तो उसने बच्ची की रोने की आवाज सुनाई थी। उसने तत्काल अन्य ग्रामीणों को व सरपंच को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मितानिन की मदद से बच्ची को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की और उसे स्वस्थ्य बताया।

बच्ची के पास ही खून आदि बिखरा था, इससे आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात महिला ने खेत में ही नवजात को जन्म दिया और वहां से भाग निकली। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी है।