Friday, September 20, 2024
HomeNationalचंद पलों के भीतर राम मंदिर ट्रस्टी अब मोदी दरबार में , भव्य मंदिर का निर्माण योगी...

चंद पलों के भीतर राम मंदिर ट्रस्टी अब मोदी दरबार में , भव्य मंदिर का निर्माण योगी के कार्यकाल में ही पूरा करने की गुहार , प्रधानमंत्री को बताएंगे कैसे रखी जाएगी नींव , जत्था पीएमओ के लिए रवाना 

दिल्ली वेब डेस्क / अब से कुछ देर बाद राम मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इन्हे समय पर पहुंचने की सूचना दे दी गई है | बताया जा रहा है कि यह बैठक शाम 5.30 बजे  प्रधानमंत्री के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित होगी। 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नव नियुक्त अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य एक-दो महीने में शुरू हो जाएगा। उन्होंने पहली बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए आशा जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार करने की सहमति बनी है | 
 

राममंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर आंदोलन से जुड़े महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष जबकि पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को मंदिर निर्माण समिति की कमान सौंपी गई। विश्व हिंदू परिषद नेता चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव और स्वामी गोविंद गिरि कोषाध्यक्ष बनाया गया।


ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील के. परासरन के दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित निवास पर हुई बैठक में नौ प्रस्ताव पारित किए गए थे । इस बैठक में पहले महंत नृत्यगोपाल व चंपत राय को शामिल करने और अध्यक्ष व महासचिव बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके बाद, नृपेंद्र मिश्र के चयन पर मुहर लगाई गई ।

मंदिर निर्माण से जुड़े सभी निर्णय अब नृपेंद्र मिश्र करेंगे। अयोध्या में प्रस्तावित दूसरी बैठक की तिथि दो-तीन दिन में तय होगी। इसी बैठक में मिश्र निर्माण संबंधी रिपोर्ट रखी जाएगी। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी से हुई चर्चा का ब्यौरा भी बैठक में दिया जायेगा | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img