Home Remedies For Pigmentation: किचन में रखी इन चीजों की मदद से झाइयों का काम होगा ख़त्म, चेहरा दिखेगा बेदाग, जाने

0
21

Home Remedies For Pigmentation: किसी इंसान के चेहरे पर अगर झाइयां आ जाए तो उसे अक्सर लोगों के ताने सुनने पड़ते है. इससे उसका कॉन्फिडेंस काफी लो हो जाता है. बेदाग चेहरे की चाहत भला किसी नहीं होती. ऐसे में अगर आपके फेस में पिग्मेंटेशन होने लगे तो इसको देखकर घबराएं नहीं. इसके लिए आपको महंगे इलाज या केमिकेल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसकी जगह किचन में रखी कुछ कॉमन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लाल प्याज के बिना कई रेसेपीज का टेस्ट नहीं आता, ये सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जियों में से एक है, इसकी मदद से आप चेहरे की झाइयों तो मिटा सकते है. इसके लिए एक प्याज को कटोरी में काटकर रखें और इसमें गर्म पानी मिला दें. थोड़ी देर बाद कॉटन बॉल की मदद से इस पानी को झाइयों पर लगाएं, करीब 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. महीने में 8 बार ऐसा करेंगे तो फर्क साफ नजर आएगा.

हमारी स्किन के लिए शहद को बेहद फायदेमंद माना जाता है, इसके जरिए आप झाइयां भी हटा सकते है. आप एक चम्मच शहर और इतना ही नींबू के रस को मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. करीब 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है, इसके अलावा आलू में कुछ ऐसे एंजाइम होते हैं जो पिग्मेंटेशन को हल्का करने की ताकत रखते हैं. यही वजह है कि इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन कमाल का है. आप एक आलू के रस और आधा नींबू के रस को मिक्स कर लें और इसे चेहरे पर लगा लें. करीब 30 मिनट बाद इसे धो लें. हर 2 से 3 दिनों बाद ऐसा करेंगे तो कुछ हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा.

आप एक कटोरी चावल को करीब 30 मिनट तक भिगोकर रखें और इसके पानी को चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं. करीब आधे घंटे का इंतजार करें और आखिर में फेस को साफ पानी से क्लीन कर लें.

हल्दी वाला दूध तो आपने जरूर पिया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों चीजों से बना फेस पैक आपको झाइयों से छुटकारा दिला सकता है? आप इनसे बने पेस्ट को करीब 20 मिनट तक चेहरे पर जरूर लगाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. NEWS TODAY CG इसकी पुष्टि नहीं करता है.)