विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से जल प्रदाय योजना अंतर्गत 6 समूहों के लिए 12474.07 लाख रुपये का प्रोजेक्ट अनुपूरक बजट में शामिल

0
11

कटगोड़ी, लाई,कोटाडोल, रामगढ़, नौढिया, चैनपुर क्षेत्र सहित 112 ग्राम होंगे लाभान्वित

रिपोर्टर – राजन पाण्डेय

कोरिया / विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से भरतपुर सोनहत विधान सभा क्षेत्र के 5 ग्राम समूहों के लिए जल ज्योति मिशन जल प्रदाय योजना अंतर्गत जल प्रदाय हेतु 12474.07 लाख रुपये की राशि का प्रोजेक्ट अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है, इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से 112 ग्राम लाभान्वित होंगे जो वर्तमान में घोर जल संकट से जूझ रहे हैं । वही इस सबन्ध में मिली जानकारी अनुसार विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से कटगोड़ी समूह जल प्रदाय योजना के लिए 2510.40 लाख, लाई समूह जल प्रदाय योजना के लिए 2273.02, चैनपुर समूह जल प्रदाय योजना 2674.65 लाख , कोटाडोल समूह जल प्रदाय योजना के लिए 729.75 लाख, रामगढ़ समूह जल प्रदाय योजना2506.50लाख ,नौढिया समूह जल प्रदाय योजना 1779.75 लाख की राशि का प्रोजेक्ट अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है |

15 वर्षो से की जा रही थी मांग

उक्त ग्राम पिछले 15 वर्षों से भारी जल संकट से जूझ रहे थे ग्रामीणों द्वारा पूर्व सरकार पूर्व विधाय से कई बार मांग की गई लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सका जिसके कारण धीरे-धीरे जल संकट की समस्या ने और विकराल रूप धारण कर लिया लेकिन विधायक गुलाब कमरों के प्रयासों से बजट में इस प्रोजेक्ट को शामिल किए जाने से ग्रामीणों में खुसी की लहर है,मूर्त रूप में आने के बाद यह योजना 112 ग्रामो के लिए संजीवनी साबित होगी |

कटगोड़ी लाई में विकराल समस्या

विधानसभा क्षेत्र के कटगोड़ी में एस ई सी एल के कारण और लाई ग्राम में जल की विकराल समस्या है इस प्रोजेक्ट से दोनों स्थान पर ग्रामीणों को जल संकट की समस्या से पूर्ण कालिक राहत मिलेगी |

विधायक को दिया धन्यवाद

जलप्रदाय योजना के तहत 12474 लाख रुपय का प्रोजेक्ट अनुपूरक बजट में शामिल कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, जिला सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े, राजेश साहू रवि प्रताप सिंह राम प्रकाश मानिकपूरी गुलाब चौधरी राजन पाण्डेय अविनाश पाठक पुष्पेंद्र राजवाड़े,लव प्रताप सिंह अनितदुबे प्रेम सागर तिवारी प्रकाश साहू व अन्य ने विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है |