Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhविधायक गुलाब कमरो के प्रयास से भरतपुर सोनहत क्षेत्र को सोलर आधारित...

विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से भरतपुर सोनहत क्षेत्र को सोलर आधारित पेय जल आपूर्ति हेतु 1294 लाख रुपय की मिली सौगात

राजन पाण्डेय

विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत,पीएचई मंत्री रुद्र कुमार से किया था मांग

सोलर संचालित नल जल योजना से 32 ग्राम होंगे लाभान्वित

कोरिया (राजन पाण्डेय) सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो लगातार क्षेत्र को सौगात पर सौगात दिला रहे हैं 12474 लाख की जल प्रदाय योजना को बजट में शामिल कराने के बाद फिर से क्षेत्र को 1294 लाख रुपए की बड़ी सौगात मिली है। इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार विधायक गुलाब कमरो ने मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल,सांसद श्रीमति ज्योत्स्ना चरण दास महंत व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र कुमार जी से मांग कर सोलर आधारित जल प्रदाय योजना अंतर्गत 32 ग्रामो के लिए 1294 लाख रुपय की राशि की दिलाई स्वीकृति, उक्त योजना की स्वीकृति से अब ग्राम स्तर पर मुहल्लों में नल जल पहुच सकेगा वही इस योजना का लाभ विकासखण्ड मुख्यालय से लेकर मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित सुदूर वनांचल ग्राम आनंदपुर तक को मिलेगा। उक्त योजना में विकास खंड सोनहत के ग्राम पंचायत लटमा के ग्राम बढ़वार खाल पारा मोहल्ले में 21 लाख रुपए की लागत से मनेंद्रगढ़ के घुटरा हरीटोला में 22 लाख 60 हजार सोनहत के ग्राम कैलाशपुर स्कूल पारा में 22 लाख रुपए की लागत से मनेंद्रगढ़ के पसौरी घोघरापारा में 22 लाख भरतपुर के बड़वाही ग्राम के अहिरा पारा में 22 लाख भरतपुर के देवगढ़ चेरवा पारा में 22 लाख रुपए की लागत से सोनहत के पोड़ी घसिया पारा में 22 लाख 76 हजार की लागत से भरतपुर के रामगढ़ नैकसटोला 22 लाख 67 हजार भरतपुर के सिंगरौली में 22 लाख 78 हजार भरतपुर के भगवानपुर में 21 लाख 68 हजार सोनहत विकासखंड मुख्यालय के इंदिरा आवास मोहल्ले में 21 लाख 30 हजार की लागत सेदामुज घसियापारा 24 लाख 51 हजार दमुज के दुधानिया के पटेल पारा में 24 लाख ,ग्राम पंचायत लब्जी चेरवा पारा में 23 लाख 84 हजार किशोरी के लोहार पारा में 24 लाख 58 हजार ग्राम पंचायत कछाड़ी के छिंगुरा ग्राम के स्कूल पारा में 24 लाख 52 हजार नाव टोला में 25 लाख सुदूर वनांचल क्षेत्र एवं मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्राम आनंदपुर के बसूला डाँड़ में 24 लाख 36 हजार ग्राम पंचायत नतवाही के कुर्थी लोहार पारा 23 लाख ,सिंघोर स्कूल पार में 23 लाख बसेर स्कूल पार में23 लाख ग्राम पंचायत पौड़ी के परिहत खाल पारा में 2 4 लाख 97 हजार ग्राम पंचायत कचोहर में 40 लाख रुपए की लागत से बंसीपुर खाल पारा में तिरालिस लाख ,मंनोढ हरदा पारा में चौबीस लाख भरतपुर के गढ़वार हर्रा टोला में 23 लाख मनोर के पटेल पारा में 23 लाख 61 हजार अक्तवार पालीहाटोला में 22 लाख 66 हजार रुपये की लागत से सोलर आधारित पेय जल सिस्टम की स्वीकृति मिली है

कांग्रेस पदाधिकारियों ने ग्राम में पहुच ग्रामीणों को दी जानकारी

विधायक प्रतिनिधि भरतपुर सोनहत राजन पाण्डेय ब्लॉक उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े,महामंत्री लव प्रताप सिंह ने सोनहत के इंदिरा आवास हॉटमेन्ट मुहल्ले व छिंगुरा ग्राम के स्कूल पार पहुच कर उक्त योजना की स्वीकृति की खबर ग्रामीणों को दिया और विधायक गुलाब कमरो की मंशा व कार्यो से अवगत कराया जिससे ग्राम वासियो में खुसी की लहर है ग्रामीणों ने कहा कि बहुत दिनों से पेयजल की दिक्कत थी, उन्होंने योजना की स्वीकृति के लिए विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद दिया

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img