चिकन की खरीदी-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक, अब मंडराने लगा बर्ड फ्लू का खतरा, हजारों की तादात में मुर्गियों का मरना शुरू, सहम गए चिकन और अंडे के शौक़ीन, छत्तीसगढ़ में भी उपभोक्ताओं की फूली सांसे, मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों में अलर्ट पर प्रशासन

0
3

नई दिल्ली / देश में कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की आहट ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। कई राज्यों में बर्ड फ्लू से हजारों मुर्गियों की रोजाना मौत हो रही है | यही नहीं कोरोना के बीच बर्ड फ्लू का संकट भी जानलेवा साबित हो सकता है | लिहाजा लोगों ने चिकन और अंडों से दूरियां बना ली है | जानकार बता रहे है कि कोरोना संक्रमण के मंडराते खतरे , फ्लू और वायरल फीवर के बढ़ते मामलों के बीच बर्ड फ्लू का अटैक किसी भी मरीज के लिए घातक साबित हो सकता है | लिहाजा लोगों को स्थिति सामान्य होते तक ना केवल सजग रहना होगा , बल्कि शाकाहार अपनाना होगा | ताकि स्वयं वे और उनका परिवार सुरक्षित रह सके |

उधर बर्ड फ्लू की आशंका और मामलों के बीच देशभर में चिकन का कारोबार ठप्प पड़ते जा रहा है | लोगों ने अचानक शाकाहार अपना लिया है | जानकारी के मुताबिक संक्रमित राज्यों में चिकन का भाव औंधे मुंह गिर पड़ा है | चिकन की कीमत 50 रूपये किलों और अंडा 2 रूपये प्रति नग आने के बावजूद लोग उसकी खरीददारी में हिचकिचाहट महसूस कर रहे है | प्रभावित राज्यों में चिकन की खरीदी-बिक्री पर फौरन रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए है |

उधर कई राज्यों में मुर्गियों के अलावा पक्षियों की भी मौत हो रही है | ताजा जानकारी के मुताबिक , गुजरात के जूनागढ़ में 53 पक्षियों की आज मौत हुई | हिमाचल प्रदेश में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिले के पोंग बांध झील क्षेत्र में अब तक करीब 1800 प्रवासी पक्षी मृत पाये गये हैं। जिनमें से कुछ प्रवासी पक्षियों में ‘बर्ड फ्लू’ की पुष्टि हुई है। इससे पहले राजस्थान में भी कई जिलों में सोमवार को 170 से अधिक पक्षियों की मौत के मामले सामने आए। झालावाड़ के पक्षियों के नमूनों को जांच के लिये भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजा गया था, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य जिलों के पक्षियों के नमूनों की जांच के परिणाम अब तक नहीं मिले हैं।

बिहार, झारखंड व उत्तराखंड में राज्य सरकारों ने सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया है। बताया जाता है कि एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाली इस बीमारी से पक्षी ही नहीं, मनुष्य भी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में सावधानी बरतते हुए हिमाचल प्रदेश में मछली, मुर्गे व अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कांगड़ा के इंदौरा फतेहपुर,देहरा और जवाली आदि स्थानों पर चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है | प्रशासन को हालात के मद्देनजर इसकी खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए है | राज्य के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू को लेकर डर फैला हुआ है, राज्य के तीन जिलों में बीते एक हफ्ते में सैकड़ों कौए मृत पाए गए हैं,मंदसौर और खरगौन जिलों में कौए मृत पाए गए हैं जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

राजस्थान की सीमा से सटे मंदसौर में पिछले तीन दिन में 200 से ज्यादा कौए मृत पाए गए, इनमें से अधिकतर मंदसौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में पाए गए इसके अलावा खरगौन के कसरावाड क्षेत्र में पिछले दो दिन में 20 कौए मृत मिले और इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है। राजस्थान में पिछले दिनों सैंकड़ों पक्षियों की मृत्यु की जांच में बर्ड फ्लू के नमूने मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने इससे निपटने के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण स्थापित किया है।रविवार को यहां के प्रतिष्ठित जल महल में सात कौवे मृत पाए थे।

राज्य में मृत पक्षियों की संख्या 252 पहुंच गई है। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है | हालांकि छत्तीसगढ़ में हालात सामान्य बताये जा रहे है | विभागीय अमला हैचरी पोल्ट्री फार्मों पर निगाह रखे हुए है | खबर लिखे जाने तक कही से भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है | लेकिन पडोसी राज्यों समेत देश के कई इलाकों में बर्ड फ्लू फैलने की घटनाओं से चिकन के शौकीनों की सांसे फूली हुई है |

ये भी पढ़े : देश में कोरोना के दैनिक मामलों में आई मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 16375 मरीज, अब तक करीब डेढ़ लाख मरीजों की मौत, एक करोड़ ठीक हुए