वाइन फैक्ट्री का कंटेनर फटा, पानी की तरह बह गया 50 हजार लीटर रेड वाइन, वीडियो देखकर फटा ‘शराबियों का कलेजा’

0
9

नई दिल्ली / शराब के शौकीनों को रेड वाइन की अहमियत बहुत अच्छे से मालूम है | एक साधारण रेड वाइन की बोतल हजारों रुपये की होती है, लेकिन स्पेन से एक ऐसी वीडियो सामने आ रही है जिसे देखने के बाद शराब के शौकीनों का कलेजा फटा जा रहा है | जी हां, स्पेन के एक वाइनरी टैंक से हजारों लीटर रेड वाइन पानी की तरह बह गई |

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो Radio Albacete नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है, जिसे अभी तक करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं | वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि रेड वाइन से भरा विशाल कंटेनर किसी वजह से फट गया होगा, जिसकी वजह से उसमें भरा 50 हजार लीटर रेड वाइन पानी की तरह बह गया |

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस 49 सेकंड की वीडियो को अंत में देखकर ऐसा लगेगा कि किसी जगह रेड वाइन की बाढ़ आ गई है | रेड वाइन की कीमत और अहमियत को देखते हुए वीडियो पर काफी तरह-तरह के मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं |

ये भी पढ़े : पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार, पीएम मोदी और रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि