INDvsWI: विलियम्स ने कोहलीको आउट कर लिया पर्ची फाड़ने का बदला , एक इशारे से स्टेडियम खामोश |

0
7

स्पोर्ट्स डेस्क /  मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज रोमांचक हो गई है | भारत ने छह दिसंबर को पहला मैच जीता और सीरीज में बढ़त बना ली | वेस्टइंडीज भी पीछे नहीं रहा और उसने दो दिन के भीतर तिरुवंतपुरम में दूसरा मैच जीतकर वापसी कर ली. अब दोनों टीमें 11 दिसंबर (बुधवार) को आमने सामने होंगी. दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज में सिर्फ दोनों टीमों के बीच ही नहीं, खिलाड़ियों के बीच भी मुकाबला देखने को मिल रहा है | इन खिलाडियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल है |  

विराट कोहली ने पहले मैच में वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स की गेंदों पर तीन छक्के लगाए | भारतीय कप्तान ने इनमें से एक छक्का लगाने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशनकिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया | क्रिकेटप्रेमियों ने कहा कि विराट ने विलियम्स का पर्ची फाड़ दिया है | किसी ने इसे सिग्नेचर सेलिब्रेशन करार दिया | 

https://www.instagram.com/p/B5vQaqpAf6E/?utm_source=ig_web_copy_link

केसरिक विलियम्स पहले मैच में विराट कोहली का नोटबुक सेलिब्रेशन देखकर सिर्फ मुस्कुराकर रह गए थे | लेकिन सीरीज का दूसरा टी20 मैच में अलग ही नजारा लेकर सामने आया | इस बार केसरिक विलियम्स ने विराट कोहली को आउट किया | उन्होंने भारतीय कप्तान के विकेट लेने का ज्यादा जश्न नहीं मनाया, लेकिन मुंह पर उंगलियां रखकर विराट को चुप रहने का इशारा करते जरूर दिखे | विराट के आउट होने और केसरिक के इशारे के बाद स्टेडियम में कुछ पलों के लिए सचमुच खामोशी छा गई | 

यह दूसरा मौका है, जब केसरिक विलियम्स ने विराट कोहली को आउट किया है | उन्होंने इससे पहले 2017 में  जमैका में खेले गए मैच में विराट कोहली को आउट कर नोटबुक सेलिबेशन किया था |  मजेदार बात यह है कि जिन दो मैचों में विराट को आउट करने के बाद केसरिक ने नोटबुक सेलिब्रेशन किया, उन्हें वेस्टइंडीज ने जीता | जबकि, जिस मैच में विराट ने सेलिब्रेशन किया, उसे भारत ने जीता |  

विराट कोहली दो साल पुराना यह जश्न भूले नहीं थे | उन्होंने पहले मैच में विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद अपने जश्न के बारे में बताया, ‘मुझे याद था कि केसरिक ने दो साल पहले कैसे जश्न मनाया था | जब मुझे मौका मिला तो मैंने भी उसे दोहराया | लेकिन यह कोई गंभीर बात नहीं है |  यह खेल का हिस्सा है |