दिल्ली वेब डेस्क / दुनिया में कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है | तमाम देशों में कोरोना संक्रमण की दवाई से ज्यादा लोगों को इस समय सबसे अधिक जिस वस्तु का इंतजार है, वह है कोरोना वैक्सीन। देश -विदेश में 6 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए इस वैक्सीन का तमाम देशों की सरकार भी बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस बीच माना जा रहा है कि आज ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित वैक्सीन के परिणाम को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। दुनिया भर में इस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन 140 कैंडिडेट वैक्सीन की निगरानी कर रहा है। इसमें से करीब दो दर्जन मामले मानव परीक्षण के विभिन्न चरणों को क्रॉस कर वैक्सीन की लॉन्चिंग में पहुंच गए हैं।
चिकित्सा क्षेत्र की दुनिया की सबसे प्रभावशाली पत्रिका द लैंसेट के संपादक की ओर से किए गए एक ट्वीट को लेकर जबर्दस्त चर्चा हो रही है। उन्होंने रविवार को कहा कि आज कल में कोरोना वैक्सीन का परिणाम घोषित किया जाएगा। रिचर्ड होर्टन ने ट्वीट किया, ”कल। वैक्सीन। बस कह रहा हूं।” इस ट्वीट को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
बताया जाता है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम देशों में होड़ मची है | जिसने पहले लॉन्च किया वही सिकंदर साबित होगा | चाइनीज कंपनी सिनोवैक बायोटेक ने ब्राजील में ट्रायल के तीसरे फेज को पार कर लिया है | जबकि दूसरी तरफ ओक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एस्ट्राजेनेका यूके में II/III और साउथ अफ्रीका-बाजील भी तीसरे फेज में है। वो जर्मन कंपनी बिनोटेक फिजर के साथ मिलकर वैक्सीन विकसित करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि भारत में भी दो वैक्सीन मानव परीक्षण फेज में हैं।
अब लोगों की निगाहे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर लगी हुई है | कुछ वैज्ञानिकों का तर्क है कि वैक्सीन लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है | यही सब कुछ सामान्य रहा तो किसी भी वक़्त दुनिया को खुश खबरी सुनने मिलेगी | उधर देश -विदेश में कोरोना का संक्रमण थामे नहीं थम रहा है |
दुनिया में अब तक 1 करोड़ 46 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 6 लाख 9 हजार लोगों की जान गई है, जबकि 87 लाख 46 हजार 946 लोग कोरोना को हरा कर अपने घर लौट चुके है |