Site icon News Today Chhattisgarh

खत्म होगा युद्ध? रूस-यूक्रेन के बीच ऐतिहासिक वार्ता शुरू, बेलारूस पहुंचा यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली| यूक्रेन ने बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत करने पर सहमति जताई है. यूएन के आपात सत्र में आज रूस और यूक्रेन बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश करेंगे. साथ ही यूक्रेन के विदेशमंत्री ने साफ कर दिया है कि हम न आत्मसमर्पण करेंगे और न ही अपनी एक इंच जमीन छोड़ेंगे.  बेलारूस से बातचीत से पहले यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा ने युद्ध की शुरुआत के बाद बातचीत शुरू होने से पहले कहा, “हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, हम अपना एक इंच हिस्‍सा भी नहीं छोड़ेंगे.”

वहीँ रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने कहा, ”मैंने रक्षा मंत्री और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख को रूसी सेना के निवारक बलों को युद्ध सेवा के एक विशेष मोड में डालने का आदेश देता हूं.” रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम पर उनके देश के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है.

पुतिन के बयान के लगभग उसी समय यूक्रेन ने घोषणा की कि वह बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. यह निर्णय यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदिमिर जेलेंस्‍की और बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया. राष्ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा, “मैं वास्तव में इस बैठक के परिणाम में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन उन्हें कोशिश करने दें, ताकि बाद में यूक्रेन के एक भी नागरिक को कोई संदेह न हो कि मैंने राष्ट्रपति के रूप में युद्ध को रोकने की कोशिश की थी.”

Exit mobile version