मुंबईः KKBKKJ BO Prediction : सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ईद से पहले सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. सलमान खान की ये फिल्म लगातार सुर्खियों में है और ईद के वीकेंड पर इसने सिनेमाघरों में कब्जा कर लिया है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ सलमान चार साल बाद ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. खास बात तो ये है कि ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसके साथ सलमान खान ने अपनी शानदार वापसी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी जैसे सितारे भी हैं.
किसी भी फिल्म की रिलीज के लिए इसका पहला दिन काफी खास होता है. क्योंकि यही फिल्म का भविष्य तय करता है. ऐसे में हर किसी की नजर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के फर्स्ड डे कलेक्शन पर टिकी हैं. कोरोना के बाद कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, लेकिन शाहरुख खान की ‘पठान’ के अलावा, कम ही ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने अच्छी कमाई की. कभी जो फिल्में 300 करोड़ तक की कमाई कर रही थीं, आज 100 करोड़ के अंदर ही सिमट के रह जा रही हैं.
ऐसे में सलमान खान की फिल्म ने दस्तक दी है. जहां फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन ही मिले हैं, वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि सलमान खान ईद रिलीज के साथ एक बार फिर अपना जादू चलाने में कामयाब रहेंगे. ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन के अनुसार, फैंस सलमान को लीड रोल और एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. उन्हें यह भी लगता है कि फैमिली एंटरटेनमेंट के जरिए वह दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचकर लाने में कामयाब होंगे.
ट्रेलर-सॉन्ग्स को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला
उन्होंने कहा- ‘फिल्म बेहतरीन लगती है. इसमें एक्शन है, ड्रामा है, इमोशन्स हैं, वो सब है जो सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म में देखना चाहते हैं. फिल्म रंगीन, गानों से भरी और खास बात ये कि फैमिली के साथ देखने लायक है. ये सब देखते हुए लगता है कि फिल्म चल सकती है.’ ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से सलमान खान, मेकर्स और अभिनेता के फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है ‘किसी का भाई किसी की जान’?
पहले दिन इस फिल्म के 17 से 18 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे. लेकिन, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म के थियेटर में आने के बाद ही इसका भविष्य तय हो पाएगा. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो हर किसी की नजर इसकी पहले दिन की कमाई और रिव्यू पर टिकी हैं.