Site icon News Today Chhattisgarh

रायपुर के गुरुचरण सिंह होरा की हरकतों पर कसेगी लगाम ? कब होगी वायरल ऑडियो की जांच ? छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ से इस्तीफा लिए जाने के मामले में होरा और संघ की चुप्पी चर्चा में ,आखिर किसने बिठाया सरकार की गोद में , बवाल और सवालो के बीच अटकलों का बाजार गर्म ,देखे वीडियो

रायपुर : छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव पद से गुरुचरण सिंह होरा की छुट्टी की खबरे सुर्खियों में है | होरा ने अभी तक साफ़ नहीं किया है कि उनका इस्तीफा ले लिया गया है ,या फिर वे अभी भी महासचिव के पद पर बने हुए है | न्यूज़ टुडे ने इसे लेकर संपर्क करने का प्रयास किया ,लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है | हालाँकि एक दिन पहले होरा ने दावा किया था कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज़ की टेम्परिंग की गई है | उन्होंने पुलिस में शिकायत किये जाने की बात भी कही थी | लेकिन इस्तीफे को लेकर चुप्पी साधे रहे |

ओलम्पिक संघ की ओर से भी इस्तीफे को लेकर कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है | बता दें कि ,हाल ही में एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | इस ऑडियो में दावा किया गया है कि केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा छोटे ऑपरेटरो से केबल कारोबार छीन रहा है | इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और आरएसएस के बड़े नेताओ के अलावा मुख्यमंत्री बघेल के करीबी अफसरों के नाम पर दबाव बनाया जाता है | छत्तीसगढ़ सरकार में ऊँची पैठ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ को जेब में रखने का दावा भी करता है |

पीड़ित ऑपरेटरो ने इस वायरल ऑडियो में यह भी बताया है कि ऑपरटरों की ढेरो शिकायतों के बावजूद होरा पर कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं होती | जबकि सरकार और उसके अफसरों का इस्तेमाल होरा खुद की दूकान चमकाने के लिए कर रहा है | इस वायरल ऑडियो में होरा की धमकी -चमकी चर्चा में है | सूत्र बताते है कि होरा के इस्तीफे की खबरों के बीच उसके खिलाफ लंबित शिकायतों की पड़ताल की जा रही है | कोई भी केबल ऑपरेटर अपनी शिकायत लेकर निकटतम थाने में FIR दर्ज करा सकता है | तथ्यात्मक शिकायत पाए जाने पर होरा पर कार्यवाही सुनिश्चित बताई जा रही है |

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भी होरा ने तत्कालीन नेताओ और अफसरों के साथ निकटता साबित करने वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल की थी | बताते है कि इस दौरान भी वो बीजेपी का इस्तेमाल कर कई केबल ऑपरेटर पर दबाव बनाता था | पीड़ितों द्वारा शिकायत किये जाने के बावजूद पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती थी | राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही होरा ने फ़ौरन कांग्रेसी खेमे में छलांग लगा दी थी |यहाँ भी वो मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के कई नेताओ के साथ नजदीकियां जाहिर कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने लगा था | इस तस्वीरो का इस्तेमाल लोगो पर दबाव बनाने के साथ -साथ खुद को सरकार का ख़ास नुमाइंदा बताने में पीछे नहीं रहता था |

वायरल ऑडियो में दावा किया गया है कि आखिर कैसे केबल वार में कांग्रेसी नेताओ और अफसरों का इस्तेमाल हो रहा है | बताया जाता है कि सालो पहले देवेंद्र सिंह खालसा मर्डर केस में होरा का नाम सुर्खियों में रहा है | उसके नान घोटाले के आरोपी अनिल टुटेजा और समाज कल्याण विभाग में करोडो के घोटाले के कर्णधार पूर्वं मुख्य सचिव विवेक ढांड से करीब का नाता रहा है | सूत्र बताते है कि इन दोनों अफसरों की ऊँगली पकड़ कर होरा ने कांग्रेस सरकार के सिस्टम को अपनी गिरफ्त में ले लिया था |  यह भी बताया जाता है कि RDA में मामूली सब इंजिनियर के पद में रहे होरा ने आज बेशुमार दौलत अर्जित कर ली है | लेकिन अपनी रोटी सेकने के लिए वो आपसी रिश्तो को कारोबार की भेंट चढ़ाना नहीं भूलता |

https://youtu.be/YydVBT2jyTs

कई लोग इस ऑडियो में उसकी आवाज़ की तस्दीक भी कर रहे है | ऑडियो में जिन नेताओ का का नाम सामने आया है, वे होरा का नाम सुनते ही इस मामले में प्रतिक्रिया देने से कन्नी काट रहे है | ऑडियो सुनकर होरा से नाता जोड़ने वाले कई अफसर भी हैरत में है |  फिलहाल तो यह ऑडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है | इसका लुत्फ़ उस समय और बढ़ जाता है, होरा अपनी सफाई में इसे टेम्पर बताते है |अब यह देखना होगा कि दोनों पक्षों की शिकायतों को लेकर पुलिस किस निष्कर्ष पर पहुँचती है | 

Exit mobile version