क्या अब बिहार में भी हटेगा लाउडस्पीमकर? बीजेपी के मंत्री का आया बयान

0
18

पटना: लाउडस्पीकर का मुद्दा अब यूपी और महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी जा पहुंचा है. यहां सत्ताधारी पार्टी JDU और सरकार में शामिल बीजेपी के मंत्री के लाउडस्पीकर को लेकर एक-दूसरे से जुदा बयान सामने आए हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का असर बिहार पर भी पड़ेगा. लेकिन सहयोगी दल जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी का बयान इससे ठीक उलट है. बिहार में लाउडस्पीकर हटाने के सवाल पर मंत्री जनकराम ने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश है यूपी. अगर वहां कोई काम कानून के अनुसार हो रहा है तो निश्चित तौर पर यहां भी इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि संविधान बड़ा है, न कि कोई धर्म. अगर न्याय प्रिय शासन देना है, तो कानून के अनुसार चलना होगा.

जनकराम ने कहा कि अगर कोई कानून आता है तो लाउडस्पीकर जरूर हटाए जाएंगे. साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण हो रहा हो तो इस पर सदन में चर्चा होगी. आम सहमति बनेगी और नियम संगत काम होगा. लाउडस्पीकर पर कानून बनाने के सवाल पर मंत्री जनकराम ने कहा कि पहले बहुत से ऐसे कानून थे, लेकिन उन्हें हटाया गया या फिर सुधार किया गया. इस दौरान उन्होंने खनन को लेकर कानून का भी जिक्र किया. कहा कि इसमें सुधार किया गया. साथ ही कहा कि जनता के भले के लिए कानून बनाए जाते हैं, अगर इस पर विचार करना हुआ तो जरूर करेंगे.