Jharkhand: क्या हेमंत सोरेन होंगे झारखंड के अगले सीएम ? चंपाई सोरेन देंगे इस्तीफा, INDIA गठबंधन की बैठक में लगी मुहर

0
104

रांची. झारखंड की राजधानी रांची से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इंडिया गठबंधन के विधायक दल की अहम बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. इंडिया गठबंधन की इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड में नेतृत्व बदलाव को लेकर चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन झारखंड के नए सीएम बनने वाले हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले झारखंड में सत्ता परिवर्तन होने वाला है.

इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हेमंत सोरेन को एक बार फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की बात पर सहमति बन गयी है. यानि हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन की नाम पर सहमति दे दी है. ऐसे में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की ताजपोशी होने वाली है. सूत्रों के अनुसार राज्यपाल आज शाम रांची पहुंचने वाले हैं. राज्यपाल के बाद चंपाई सोरेन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.

इंडिया गठबंधन की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ऐसे में उन्हें सीएम बनाने की सहमति बनी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार चंपाई सोरेन को भी पार्टी और प्रदेश के अंदर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी सकती है. मिली जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन समन्वय समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद के चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया था. ऐसे में 28 जून को जेल से जैसे ही बाहर आए हैं उनके एक बार फिर से सीएम बनने की चर्चा तेज हो गयी थी और अब इस पर सहमति भी बन गयी है.