LSG vs GT: लखनऊ के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखेंगे हार्दिक या केएल राहुल दिखाएंगे गुजरात पर विजय का रास्ता?

0
6

Hardik Pandya vs KL Rahul: IPL में आज (22 अप्रैल) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के भविष्य के दो संभावित कप्तानों का आमना-सामना होगा. दोपहर 3.30 बजे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल एक्शन में होंगे. यह दोनों खिलाड़ी पिछले IPL सीजन से लेकर अब तक अपनी-अपनी टीम के लिए बतौर कप्तान काफी सफल रहे हैं. ऐसे में आज इनकी टक्कर देखना बेहद दिलचस्प होगी.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हैं. गुजरात इस बार भी पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 में मौजूद हैं. उधर, केएल राहुल अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले सीजन में प्लेऑफ तक लेकर गए थे. इस बार भी उनकी टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है.

गुजरात और लखनऊ की टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं. हालांकि पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में गुजरात ने बाज़ी मारी थी. गुजरात ने IPL 2022 के दोनों मुकाबलों में लखनऊ को मात दी थी. वैसे, इस बार लखनऊ की टीम गुजरात से किसी भी मामले में कम नजर नहीं आ रही है.

कौन मारेगा बाज़ी?
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी इस सीजन में थोड़ी कमजोर रही है. बल्लेबाजी में यह टीम शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या पर ज्यादा निर्भर नजर आई है. हालांकि विजय शंकर, राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने इक्का-दुक्का मौकों पर कुछ रंग बिखेरा है. गेंदबाजी में यह टीम बेहद शानदार है. इसमें तेज और स्पिन गेंदबाजों के बीच अच्छा संतुलन है. मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और मोहित शर्मा और राशिद खान लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के अलग-अलग बल्लेबाजों ने अलग-अलग मैचों में खुद को साबित किया है. किसी मैच में काइल मेयर्स और मार्कस स्टोयनिस ने कहर बरपाया है तो कभी निकोलस पूरन और केएल राहुल ने मैच जिताऊ पारी खेली है. आयुष बदौनी और क्रुणाल पांड्या भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं. फिर इस टीम के पास अच्छे गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं है. फास्ट बॉलर में इस टीम के पास मार्क वूड, नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह और आवेश खान जैसे विकल्प हैं तो स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा मौजूद हैं.

कुल मिलाकर दोनों टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं. हालांकि बल्लेबाजी के मामले में लखनऊ की टीम गुजरात पर थोड़ी हावी नजर आ रही है. ऐसे में संभव है कि आज के मैच में केएल राहुल अपनी टीम को गुजरात के खिलाफ जीत का रास्ता दिखा सके.