कोलकाता / भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद सियासी अटकले तेजी हो गई है। इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि ‘बंगाल टाइगर’ के नाम से विख्यात गांगुली राजनीति में उतर सकते हैं और वो अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनावों में दीदी को टक्कर देने के लिए भाजपा के टिकट पर चुनावी जंग लड़ सकते हैं।
राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह ‘शिष्टाचार भेंट’ थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष का यहां के इडेन गार्डन स्टेडियम में आने का न्यौता स्वीकार कर लिया है।
राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गांगुली के राज्यपाल से मुलाकात का संबंध राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से नहीं है। गांगुली राजभवन शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचे और एक घंटे तक वहां रहे। वहीं सौरव गांगुली के राज्य की राजनीति में प्रवेश को लेकर हो रही चर्चाओं पर टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि अगर वह राजनीति में आते हैं तो मुझे खुशी नहीं होगी क्योंकि उनका राजनीति में कोई बैकग्राउंड नहीं है, इसलिए गांगुली यहां नहीं टिक पाएंगे।