2500 में ही खरीदेंगे धान  ,बस्तर में दस हजार से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0
14

बीजापुर |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में आयोजित पंच, सरपंच एवं किसान सम्मेलन  शामिल होने बीजापुर पहुंचे है | इस दौरान उन्होंने एलान किया कि बस्तर में दस हजार से अधिक पद में भर्ती की जाएगी, जिसमें वहां के स्थानीय लोगों को ही मौका मिलेगा | बताया जाता है अकेले बीजापुर में 1700 पदों में भर्ती की जाएगी |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर को 291 करोड़ रूपए के विकास और निर्माण कार्यों की सौगात दी है । सीएम ने इस दौरान जगदलपुर के महारानी अस्पताल में नवीनीकृति आपातकालीन आईसीयू और ओपीडी का भी लोकार्पण किया ।   


धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार हमें झुकने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान के जेब में 2500 रुपए ही जाएगा | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब हमें छत्तीसगढ़ को मजबूत करना है, तो मां-बच्चे को सुपोषित करना है | उन्होंने कहा कि आज तक हमारे काम आप के सामने हैं | धान खरीदी, तेंदूपत्ता की कीमत. हमारा काम ही हमारी पहचान है | उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी के महत्व के साथ फायदे को बताया | प्रदेश में दो हजार गौठान बन गए हैं | बीजापुर में पचास गौठान बनाना है | मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, बस्तर संसद दीपक वैज भी मौजूद रहे ।