Saturday, October 5, 2024
HomeTechnologywhatsapp में एक बार में कर सकेंगे कई डिवाइस से लॉग-इन, शामिल...

whatsapp में एक बार में कर सकेंगे कई डिवाइस से लॉग-इन, शामिल हुआ मल्टी-डिवाइस फीचर

व्हाट्सएप ने अपने फीचर में लगातार अपडेट करता रहा है | इस कड़ी में उसने एक नया फीचर अपडेट किया है | इस फीचर का नाम मल्टी-डिवाइस फीचर है, इसके जरिए एक ही वक्त में कई अलग-अलग डिवाइस से व्हाट्सएप पर लॉग-इन किया जा सकता है |

टेक्नॉलोजी वेब डेस्क / इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को लेकर एक महीने खबर आई थी कि वह मल्ट- डिवाइस फीचर पर काम कर रहा है, जिससे कि यूजर्स अलग-अलग डिवाइस से लॉग-इन करने की अनुमति देगा, लेकिन अब नवीनतम एंड्रॉयड बीडा अपडेट में इस फीचर को देखा गया है | व्हाट्सएप पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से इस पर काम कर रहा था और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इस फीचर को कब तक लागू करेगी |
वेबेटाइन्फो के मुताबिक, व्हाट्सएप अभी 2.20.143 एंड्रॉयड बीटा अपटेड पर पर काम कर रहा है और एप में मल्टी-डिवाइस फीचर के सबूत दिए हैं |

वेबेटाइन्फो द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, स्क्रीन पर लिखा था, एंड्रॉयड बीटा पर ‘नए डिवाइस में लॉग-इन करें.’ स्क्रीन पर दिखाई दिए मैसेज, ‘मोबाइल डेटा का उपयोग धीमा हो सकता है और आपके डेटा प्लान की एक बड़ी मात्रा का उपयोग कर सकता है.’ इसके माध्यम से, डिवाइस पर लॉगिंग केवल तभी संभव है जब आप वाईफाई से कनेक्ट होते हैं क्योंकि ‘यह आपका अधिक मोबाइल डेटा का उपयोग कर सकता है.’रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा बड़ी फाइलें ट्रांसफर करने की वजह से होता है | व्हाट्सएप लोगों से वाइ-फाई से जुड़ने के लिए कहता है, क्योंकि यह मुख्य डिवाइस से कुछ ट्रांसफर करना चाहता है | यह चैट हिस्ट्री के अलावा कुछ भी नहीं हो सकता है क्योंकि व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए आपके प्राथमिक डिवाइस से आपके दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है |

ये भी पढ़े : ग्राहक हो जाये सतर्क, आज से बदल गए ATM, पेंशन, रेलवे, गैस सिलिंडर सहित ये सात नियम, जान लें वरना हो जाएगी दिक्कत

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब मल्टी-डिवाइस फीचर आधिकारिक तौर पर आएगा, तब इनकमिंग मैसेज, कॉल्स की नोटिफिकेशन सभी डिवाइस को मिलेगी |  फीचर एक्टिव होने बाद सभी एक्शन सिंक हो जाएंगे | इसलिए मल्टी-डिवाइस फीचर व्हाट्सएप का मोस्ट अवेटेड फीचर है, जिस पर वह काम कर रहा है | इसका बिना नए अकाउंट/नंबर बनाए अलग डिवाइस से यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे | अगर आप अपने मोबाइल में पहले से ही व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं, तो आप सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालें और लॉग-इन करें और आईपैड पर भी इसी तरह से होगा | आपको नए कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही लॉगआउट करने की जरूरतो होगी | यूजर्स एक ही वक्त में एक से ज्यादा डिवाइस से लॉग-इन ककर सकते हैं | हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि ये एक बार में कितने डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं | जब ये फीचर आधिकारिक रूप से रिलीज होगा, तभी कुछ स्पष्ट होगा |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img