पत्नी के प्रेमी को रात में बुलाया गया घर,फिर पति समेत अन्य परिजनों ने मार डाला, चार गिरफ्तार, अपराधों के लिए अनुकूल साबित हो रहा है लॉकडाउन, पड़ोस में छाई वीरानी का आरोपियों ने उठाया फायदा

0
9

मेरठ वेब डेस्क / मेरठ में आधी रात एक वीरान बस्ती में एक परिवार ने अपने ही पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया | उसे अंदेशा था कि उनकी बहू का इस पड़ोसी से प्रेम संबंध है | इस महिला के पति समेत अन्य परिजनों ने उस पडोसी को डिनर पर अपने घर बुलाया | देर रात मौका पाते ही उस पर पूरा परिवार टूट पड़ा | घायल होते ही पड़ोसी को छत से नीचे जमीन में फेंक दिया गया | फिर भी जब उसके प्राण नहीं निकले , तो लाठी डंडों से पीटकर परिजनों ने उसकी हत्या कर दी | बहू ने जब पड़ोसी को बचाने की कोशिश की तो दरिंदों ने उसे भी लाठी डंडो से पीटा | पुलिस ने पड़ोसी की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है | 

मेरठ के जनपद सरधना के औरंगनगर रार्धना में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस को सकते में डाल दिया | लॉकडाउन में जुटी पुलिस को किसी ने हत्या की सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस को उस स्थान पर लाश मिली | इससे पहले कि लाश की शिनाख्ती होती , फोन करने वाले शख्स ने हत्यारों का पता ठिकाना भी पुलिस को बता दिया | मौके पर पड़ी लाश की शिनाख्ती 22 वर्षीय युवक नकुल के रूप में हुई है | बताया जाता है कि पड़ोसी परिवार ने अपनी बहू के प्रेम प्रसंग के शक में इस युवक की हत्या कर दी | पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है | जबकि एक की तलाश जारी है |  

सरधना थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक ने न्यूज टुडे को बताया कि  औरंगानगर रार्धना निवासी तेजपाल उर्फ पप्पू सिंह को शक था कि स्थानीय युवक नकुल के साथ उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग है | उसने अपने परिजनों और दोस्तों नरेश ,बिट्टू ,पंकज ,राकेश और सोनू को अपने घर में बुला कर रखा था | इसके बाद पड़ोसी नकुल को डिनर के बहाने बुलाया गया | पड़ोस में वीरानी छाते ही इन सभी ने नकुल को मरते दम तक मारा | पुलिस के मुताबिक घायल नकुल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | 

मृतक के परिजनों ने दर्ज FIR में कहा कि आरोपी नरेश को शक था कि नकुल के साथ उसकी पत्नी के प्रेम संबंध है | उन्होंने यह भी बताया कि बीच बचाव में आई कथित प्रेमिका के साथ भी मारपीट की गई। फिलहाल नकुल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है | उधर कथित महिला ने प्रेम प्रसंग से इंकार करते हुए पुलिस को बयान दिया है कि उसके पति समेत अन्य आरोपियों ने द्वेष और शक के आधार पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया | उसके मुताबिक पड़ोसी होने के नाते नकुल से उसके मधुर संबंध थे |