
उत्तर प्रदेश : – उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक बार फिर प्यार, भरोसे और शादी का रिश्ता खून से सना हुआ नजर आया। दो साल पहले लव मैरिज कर पति-पत्नी बने एक जोड़े की जिंदगी में तीसरे शख्स की एंट्री ने सब कुछ तबाह कर दिया। पत्नी के नए प्रेम संबंधों ने एक खौफनाक साजिश को जन्म दिया, जिसका अंजाम पति की हत्या के रूप में सामने आया। पुलिस के अनुसार, दो साल पहले प्रेम विवाह करने के बाद यह जोड़ा सामान्य जीवन जी रहा था। लेकिन हाल ही में पत्नी किसी और युवक के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। जब पति को इस बारे में शक हुआ और उसने विरोध जताया, तो पत्नी ने अपने प्रेमी और सगे भाई के साथ मिलकर एक भयावह योजना बनाई।

इस साजिश के तहत तीनों ने मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी और उसका भाई — तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू और शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल हुआ एक थ्री-व्हीलर भी बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह वारदात एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि जब रिश्तों में विश्वास टूटता है, तो उसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।