पत्नी की गला दबाकर हत्या कर बताया बीमारी से मौत, भतीजे की रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

0
7

रिपोर्टर – केशव बघेल 

जांजगीर चांपा / जांजगीर चांपा एवं रायगढ़ जिले की पुलिस की मुस्तैदी से हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हत्यारे पति अपने पति की पत्नी की हत्या कर उसके कफन दफन की तैयारी कर रहा था ओर मृतिका के परिवार वालो को बीमारी से मौत होने की बात कर रहा था मगर मृतिका के मायके वालों ने हत्या की शंका जताते हुए सारंगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद सारंगढ़ पुलिस ने जांजगीर चांपा पुलिस से संपर्क कर मामले में जांच करने के लिए कहा जिसके बाद बमनहिडीह पुलिस ने कफन दफन से पहले ही शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें महिला की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है बम्हनीडीह पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर सारंगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है |

ये भी पढ़े : मौत की छलांग: सांवले रंग ने ली छात्र की जान, 15वीं मंजिल से कूदकर की ख़ुदकुशी, फब्तियों ने कर दिया था बेचैन, जाने पूरा मामला 

दरअसल महिला के भतीजे प्रकाश जांगड़े ने शुक्रवार को सारंगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसकी बुआ रुकमणी बाई जो कि अपने पति महावीर बंजारे के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली दूधिचुआ कोलफील्ड के क्वार्टर में रहते है शुक्रवार को उसकी बुआ का संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी है और उसके फूफा उसके कफ़न दफन के लिए अपने गांव कनकपुर ले जा रहे है जो जांजगीर जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में है सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस ने जांजगीर चांपा पुलिस से संपर्क किया और शव वाहन को रास्ते में रुकवा कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम में महिला का गला दबाकर हत्या करने की रिपोर्ट सामने आई जिसके बाद बमनहिडीह पुलिस ने आरोपी पति महावीर बंजारे को गिरफ्तार कर सारंगढ़ पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री के गृह ग्राम पाटन में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी , दो के शव फंदे पर , तीन के शव जली हालत में पैरावट से बरामद , मृतकों में 3 महिलाएं और दो पुरुष शामिल ,  आलाधिकारी की टीम मौके पर 

मामले में चांपा एसडीओपी पद्मश्री तवर ने बताया कि सारंगढ़ पुलिस की सूचना पर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई पूछताछ मैं पता चला कि आरोपी पति ने ही गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या की है आरोपी पति अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ गाली गलौज मारपीट किया करता था कई बार उसकी पत्नी अपनी जान बचाकर पड़ोसियों के घर भी चले जाती थी फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर बिना नंबरी धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर सारंगढ़ पुलिस के हवाले आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।