पति को खुश करने पत्नी ने अपना न्यूड एल्बम बनवाया लेकिन खुश होने के बजाय बौखला गया पति, अब छिड़ी बहस, मानसिक दिवालियापन आखिर किसका ? 

0
16

वेब डेस्क / इन दिनों सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब बहस छिड़ी हुई है | बहस का मुद्दा भी ऐसा है जिसे लेकर कोई पति की पीठ थपथपा रहा है तो कोई उसकी पत्नी को शाबासी दे रहा है | दरअसल अमेरिका में रहने वाले एक पुरुष ने बताया कि उसकी पत्नी ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें खिंचवाईं और उसका एल्बम बनाकर उसे गिफ्ट कर दिया। पत्नी ने यह सब कुछ अपने पति को खुश करने के लिए किया था | लेकिन पति को खुश करने के लिए गिफ्ट किया गया यह एल्बम उस महिला को भारी पड़ गया। पत्नी को इतने अलग अंदाज में देखकर पति का पारा गर्म हो गया | एल्बम देखकर खुश होने की बजाय पति भड़क गया और उसने अपनी पत्नी पर सवालों की बौछार कर दी। नाराज और दुखी पति ने अपनी कहानी एक पोर्टल पर शेयर की है। 

एल्बम देखने के बाद पति ने पत्नी की तारीफ करते हुए आश्चर्य से पूछा कि क्या ये सारी तस्वीरें उसने खुद ली हैं? जवाब में पत्नी ने उससे कहा – नहीं । फिर पति ने पूछा कि क्या उसकी इतनी बोल्ड फोटोज किसी महिला फोटोग्राफर ने ली हैं? पत्नी ने इसका जवाब भी ना में दिया। बस इतना सुनते ही पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि वो किसी पुरुष फोटोग्राफर के सामने न्यूड तस्वीरें कैसे खिंचवा सकती है ? यही नहीं पति के मुताबिक पत्नी को ऐसा करने से पहले पति से पूछना चाहिए था ? उसने पत्नी से कहा कि उसका दूसरे मर्द के सामने बोल्ड पोज देना उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

 उधर इस विवाद को लेकर पत्नी का कहना था कि इतना गुस्सा करने के बजाय पति को ये एल्बम गिफ्ट पाकर खुश होना चाहिए था। इसके जवाब में पति की दलील थी कि वो गिफ्ट पाकर खुश तो था, लेकिन उसके मुताबिक दूसरे पुरुष से न्यूड तस्वीरें खिंचवा कर उसकी पत्नी ने बहुत गलत काम किया है। दोनों के बीच इस मामले को लेकर जमकर बहस छिड़ने से नाराज पत्नी घर छोड़ कर चली गई।

सोशल मीडिया में पति – पत्नी की इस रोमांचक गिफ्ट और बहस की कहानी सामने आने के बाद लोगो के बीच नई बहस छिड़ गई है | सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले में पुरुष को असुरक्षित और पत्नी को उसे कंट्रोल करने वाला बताया है। यही नहीं कई लोग पति की सोच को छोटी बताकर उसकी आलोचना कर रहे हैं। और तो और कुछ प्रोफेशनल्स की दलील है कि इस तरह के फोटोशूट करने वाले शख्स सिर्फ प्रोफेशनल होते हैं | उन्हें बस अपने काम से मतलब रहता है। ऐसे में इस मामले को लेकर पति का इस तरह व्यवहार करना फिजूल है। सोशल मीडिया में छिड़ी यह बहस अब अमेरिका से बाहर निकल कर विश्व के कई देशों में चर्चा का विषय बन गई है |