पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, क़त्ल का सुराग लगते ही लोग हुए आक्रोशित, भीड़ ने सुनाया मौत का फरमान, पीट – पीट कर तीन की हत्या, शव कब्जे में लेने के बाद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
11

गुमला / झारखंड में ट्रिपल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | पति की हत्या के आरोप में भीड़ ने एक महिला और उसके कथित प्रेमी की पिटाई कर दी | घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रेमी के साथ कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने के बाद एक महिला सहित तीन लोगों को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया |

यह मामला झारखंड के गुमला जिले का है | बताया गया कि नीलम नाम की महिला ने अपने प्रेमी सुदीप और उनके दोस्त पाकी कल्लू के साथ मिलकर अपने पति मोरनस को मौत के घाट उतार दिया | उन्होंने सोमवार को इस मर्डर को अंजाम दिया था | फिर जब गांववालों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने तीनों को पीट-पीटकर मार डाला | वहां एक ग्रामीण ने कहा कि यह पूरे गांव के लिए “अपमानजनक” है कि एक विवाहित महिला एक अतिरिक्त वैवाहिक संबंध में शामिल थी और उसने अपने पति की हत्या कर दी |

ये भी पढ़े : देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 90123 नए मरीज आये सामने, कुल संक्रमितो का आकड़ा 50 लाख के पार

इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को वहीं पीटना शुरू कर दिया | फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | लिंचिंग में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया गया है |