पत्नी ने अपने प्रेमी साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट ,प्राइवेट पार्ट में पहुंचाई चोट

0
10

शिवपुरी | एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ म‍िलकर पत‍ि की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी | इतना ही नहीं, मृतक के गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई गई | यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के श‍िवपुरी का है | शिवपुरी में शन‍िवार को पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है |


बतादें कि  8 नवंबर को हुए नृशंस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक मुकेश जाटव की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 40 बार सिर पर पत्थरों से वार कर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया था । इतना ही नहीं, मुकेश के गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई थी ।  मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी कल्लू पठान के संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने मुकेश की हत्या की साजिश में शामिल एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । यह हत्या मानस भवन की रसोई में की गई थी । मानस भवन की रसोई में पुलिस को एक सिर कुचली व्यक्ति की लाश मिली थी । एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि जिस दौरान पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर रही थी, उसी दौरान घटना स्थल से चंद फासले पर किराए से रह रही मृतक की पत्नी चंपा बार बार देखने आ रही थी । वह आती और वापस लौट जाती । फिर छत पर चढ़कर देखती ।  

इस मामले में एसपी राजेश स‍िंह चंदेल का कहना है कि मानस भवन में जो लाश मिली थी, उसकी पहचान मुकेश जाटव के रूप में हुई थी | तफ्तीश में पता चला कि इसकी पत्नी के कल्लू पठान नाम के व्यक्ति से नाजायज संबंध थे | इन लोगों ने म‍िलकर मुकेश को शराब पिलाई और उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी | मृतक के गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई गई | सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |