पत्नी ने अपने इंतकाम के लिए ‘पति को जिंदा या मुर्दा भेजने की रखी मांग, पति की प्रेमिका के बच्चे का किया अपहरण, फिर फिरौती नहीं बल्कि कहा – तेरे बच्चे की मुंडी भेज दूंगी’, हैरत में पति और उसकी प्रेमिका, पुलिस की एंट्री

0
11

कानपूर वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश का कानपूर इन दिनों अपहरण और फिरौती के मामलों को लेकर देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है | इस बीच एक ऐसे मामले ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी जो जुड़ा तो घरेलु हिंसा से था, लेकिन इस घटना में दो लोगों की जान जोखिम में थी | कानपुर में एक महिला ने तीन साल के एक मासूम का अपहरण कर ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया, जिससे पुलिस की नींद उड़ गई |

इस महिला ने अपने पति की बेवफाई का बदला लेने के लिए साजिश रची | उसने अपने पति की प्रेमिका के तीन साल के मासूम बेटे का अपहरण कर लिया | फिर उस बच्चे की मां को फोन कर अपने पति की ही फिरौती मांगी | उसने उस महिला को धमकी देते हुए कहा कि उसके पति को ज़िंदा या मुर्दा भेजो, नहीं तो तेरे बेटे की मुंडी तुझे भेज दूंगी | बच्चे के अपहरण के इस अजीबो गरीब मामले को पुलिस ने सुलझा दिया | उसके प्रयास से यह बच्चा सकुशल अपने घर लौटा |

बताया जाता है कि मंशा गुप्ता नामक एक महिला ने 28 जुलाई को अपने पति की महिला मित्र शिवानी गुप्ता के तीन साल के मासूम बेटे मृत्युंजय का अपहरण कर लिया था | अपहरण के बाद मंशा गुप्ता ने शिवानी को फोन करके धमकी दी थी कि उसका पति जिन्दा या मुर्दा लौटा दे, इधर मेरा पति घर आएगा, नहीं तो तेरे बच्चे की मुंडी तेरे घर आएगी | इस धमकी को सुनने के बाद शिवानी गुप्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई | मंशा गुप्ता कानपुर के बर्रा इलाके में रहती है |

उसका पति प्रह्लाद का शिवानी के यहां आना जाना है | मंशा को शक होता था कि शिवानी के साथ उसके प्रेम सम्बन्ध है | बताया जाता है कि 28 जुलाई को मंशा की अपने पति से किसी बात पर लड़ाई हो गई | इस दौरान प्रह्लाद ने मंशा की पिटाई कर दी और उसका मोबाइल लेकर घर से चला गया | उधर मंशा ने तुरंत शिवानी के घर का रुख किया | लेकिन घर पर उसे न शिवानी मिली न उसका पति | इस दौरान आंगन में खेल रहे तीन साल के एक बच्चे का उसने अपहरण कर लिया |

यह बच्चा शिवानी का था | मंशा गुप्ता ने इस बच्चे को करीब छत्तीस घंटे तक अपने कब्जे में रखा | उधर बेचैन शिवानी ने फ़ौरन बच्चे के अपहरण की शिकायत पुलिस में की | उधर मंशा पुलिस की निगाहों से बचते हुए इस बच्चे को लेकर घूमती रही | तहकीकात के दौरान पुलिस को पहले उसकी लोकेशन उन्नाव जिले में उसके पिता के घर मिली |

ये भी पढ़े : बोलेरो में ‘शराब चेंबर’ बनाकर तस्करी, रोजाना लाखों की शराब लगाता रहा ठिकाने, ऐसे हुआ पर्दाफाश

पुलिस जब वहां पहुंची तो उससे पहले वह रायबरेली भाग गई | पीछा करते हुए जब पुलिस रायबरेली पहुंची तो मंशा दूसरे रास्ते से कानपुर लौट आई | पुलिस से बचने के लिए उसने बीच-बीच में फोन स्विच ऑफ किया था | किसी तरह पुलिस ने दामोदर नगर के पास उसे बच्चे सहित अपने कब्जे में ले लिया | फ़िलहाल मंशा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है |