दीपावली में पति को पत्नी ने दिया झटका, क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 70 हज़ार खर्च करने पर बिफरी, पति के खिलाफ थाने में दर्ज कराई FIR, जाँच में जुटी पुलिस

0
9

रायपुर / आमतौर पर पति – पत्नी के बीच रकम के लेन – देन को लेकर वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है | लेकिन मामला थाने तक पहुँच जाये, ऐसा कम ही होता है | रायपुर में पति ने पत्नी के रुपयों को अपना समझकर जमकर खर्च किया | उसने पत्नी की क्रेडिट कार्ड से जिस तरह रकम उड़ाई, उससे पत्नी का भड़कना लाजमी था | लेकिन अब पति को पत्नी के रुपए उड़ाना महंगा पड़ गया है | दरअसल पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है | पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग और रकम के हेर – फेर को लेकर FIR दर्ज कर दी है | पत्नी ने शिकायत में कहा है कि उसके पति ने लाखों रुपए खर्च कर दिए और अब लौटाने में आना कानी कर रहे है | मामला आमानाका थाने में दर्ज किया गया है |

बताया जाता है कि टाटीबंध इलाके के सर्वोदयनगर में रहने वाली अंकित सिंह राठौर ने आमानाका थाने में अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है | शिकायत में कहा गया है कि उनके पति विजय विक्रम सिंह राठौर ने अपनी कंपनी के काम का बहाना बता कर उनके एसबीआई और एचएडएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का जमकर इस्तेमाल किया | उनके एकाउंट से 3 लाख 75 हजार रुपए अनावश्यक खर्च किए गए | दरअसल विजय विक्रम सिंह राठौर के पास ही उनकी पत्नी अंकित का क्रेडिट कार्ड रखा रहता था |

ये भी पढ़े :महिला जज ने खुद को किया मौत के हवाले, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, जाँच में जुटी पुलिस

विक्रम सिंह एक प्राइवेट कंपनी में पीआरओ का काम करते हैं | हालांकि थाने में पुलिस ने दोनों को समझाइश दी थी कि आपस में ही मामला सुलझा लें | लेकिन रकम की अदायगी को लेकर पहले घर में और फिर थाने में पति -पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ | अबकी बार विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी अंकित सिंह राठौर नहीं मानी और पति के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज करवा दिया | मामले की तफ्तीश कर रहे थाना प्रभारी भरत बरेठ का कहना है कि पत्नी की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है |