पत्नी ने रात को किया खौफनाक काम, डर के मारे पति की हालत हो गई खराब, देखिये वीडियो

0
20

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार के साथ-साथ हंसी-मजाक वाला भी होता है। इसमें गुस्सा होना, रूठना-मनाना चलता रहता है। कई बार पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ प्रैंक भी करते रहते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो इतना मजेदार है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। वीडियो में पत्नी जो करती है, वह देखकर पति की डर के मारे हालत भी खराब हो जाती है।

पति के साथ डरावना प्रैंक – पति-पत्नी से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्नी शाम को अपने पति के साथ सोती है। इसके बाद रात में उठकर कुछ ऐसा करती है, जिससे पति की जान हलक में आ जाती है। हालांकि बाद में जो होता है, वह काफी मजेदार है। इस वीडियो को देखकर यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि पति बहुत ही आराम से चादर तान कर सो रहा होता है।

तभी अचानक से पत्नी उठ जाती है। वह अपने पति को डराने का उपाय करती है। आप देख सकते हैं कि सबसे पहले वह बेड के ऊपर एक टेबल रखती है। इसके बाद उस पर ऐसे सो जाती है, जैसे हवा में लटक गई हो। इसके बाद ऊपर से चादर ओढ़ लेती है। अगर आपने हॉरर फिल्में देखी हों तो आपको उसमें कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिलते हैं। इसके बाद वह अपने पति को हाथ से छूकर जगाती है।

पति की हालत हो जाती है खराब – जब पति की नींद खुली तो अपनी पत्नी को ऐसा देखकर उसकी हालत खराब हो जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति इतना डर जाता है कि बेड से नीचे गिर जाता है।