पत्नी ने अपने मित्र के साथ मिलकर पति पर डाला तेजाब, बीमा की रकम हड़पने के लिए रच डाली हत्या की साजिश, हैरत में परिजन, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

0
14

देहात कोतवाली / बांदा जिले में एसिड अटैक का मामला सामने आय है | गंभीर रूप से झुलसे युवक ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त पर बंधक बनाकर तेजाब डालने का आरोप लगाया है। युवक को गंभीर अवस्था में शुक्रवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । यह सनसनी फैलाने वाली घटना बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोहा हथौरा की है। वहां बबेरू कस्बे के ग्राम फफुंदी निवासी 35 वर्षीय राजमिस्त्री महेंद्र कुशवाहा 29 अक्टूबर को अपनी पत्नी संतोषी के साथ एजेंट प्रधान गुप्ता के पास बीमा पूरा होने के रुपये लेने गया था। वहां पत्नी व एजेंट ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। राजमिस्त्री ने बताया कि वह शहर के मोहल्ला गायत्री नगर में पत्नी एक बेटी व तीन बेटे के परिवार के साथ रहता है।

लेकिन इधर करीब दो वर्ष से पत्नी और उसके बीच में अनबन रहती है। पत्नी करीब पांच वर्ष पहले से प्रतिमाह ढाई हजार रुपये बीमा के रुपये प्रधान के पास जमा कर रही थी। एक माह पहले बीमा की किश्तें पूरी हो गईं थीं।इससे कुछ दिनों पहले उसके करीब ढाई लाख रुपये मिले हैं। उन्हीं रुपयों को वह पत्नी के साथ लेने एजेंट के पास गया था। जहां दोनों विवाद कर पहले उसे खेत ले गए हैं। बाद में वहां दोनों ने उसको पीटकर साफी से हाथ-पैर बांध दिए। आरोपित प्रधान ने बोतल में भरा तेजाब उसके चेहरे में डाल दिया। तेजाब उसकी आंखों व मुंह के अंदर जाने के साथ गले व हाथ में पड़ा है। इस बीच जान बचाने के लिए उसने बेहोश होने का बहाना किया तो दोनों उसे मृत समझकर चार पहिया वाहन से चित्रकूट के पहाड़ी क्षेत्र ले गए।

ये भी पढ़े : राहत भरी खबर : देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0, जानें किन-किन चीजों की मिली अनुमति     

जहां बाद में उन्होंने उसे एक पुलिया के ऊपर से पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। दोनों के वापस जाने के बाद उसने किसी तरह साफी से बंधे अपने हाथ खोले। बाद में झुलसी अवस्था में वह किसी तरह चित्रकूट रामदरबार पुलिस चौकी के पास पहुंचा। वहां सिपाहियों से उसने अपनी आपबीती बताई। इस पर पुलिस ने उसे चित्रकूट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके पिता कामता व अन्य स्वजन को सूचना दी। इससे स्वजन उसे बांदा जिला अस्पताल लेकर आए हैं।

ये भी पढ़े : Jio, Airtel, VI और BSNL के ये किफायती रिचार्ज प्लान्स देते हैं रोजाना 2GB डाटा, जानें किसका है बेहतर प्लान 

स्वजन व अस्पताल कर्मियों की सूचना पर देहात कोतवाली निरीक्षक रुकुमपाल ङ्क्षसह ने झुलसे राजमिस्त्री के अस्पताल में बयान लिए। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसने बताया कि घटना वाले दिन उसकी पत्नी संतोषी उसे यह कहकर ले आई कि हथौरा गांव में एक व्यक्ति का पैसा लेना है। उधर, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर परिजनों ने एसपी से फरियाद की। एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। उधर, कोतवाली देहात इंस्पेक्टर रुकुम पाल सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पत्नी और उसके साथी प्रधान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।