अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना सिविल लाइन इलाके की रहने वाली एक महिला के द्वारा परिवार न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दायर किया गया है। दरअसल,इस प्रार्थना पत्र में महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वो उसे सजने-संवरने के लिए पैसा नहीं देता है।

उसका यह भी कहना है कि उसका पति घर में खानापूर्ति के लिए तो पैसे देता है,लेकिन मेरे मेकअप के लिए कोई पैसे नहीं देता है। बस इसी बात में महिला बिफर गई और उसने अपने पति से तलाक मांगने के लिए यह अर्जी दायर कर दी। इसके उपरांत काउंसलर के द्वारा महिला को समझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन महिला अपने पति से तलाक लेने की जिद पर अड़ी हुई है।

महिला ने अर्जी में लिखा है कि वह अपने पति से बार-बार अपने सजने संवरने के लिए पैसे माँगा करती थी,लेकिन उसका पति उसे पैसे नहीं देता था। इसलिए अब उसे अपने पति से तलाक चाहिए। महिला ने बताया कि वो एक निजी कंपनी में काम किया करती थी। उसे उसी संस्था में काम करने वाले एक युवक से प्यार हुआ और हमने शादी कर ली। उसने कहा कि हम दोनों को आज तक कोई संतान नहीं हुआ। उसका आरोप है कि पति उसे घर के अन्य जरूरी खर्चे के साथ-साथ साज-श्रृंगार करने के सामान के लिए पैसे नहीं देता है।

इसी बात पर विवाद बढ़ गया और पति-पत्नी के बीच मारपीट तक होने लगी। दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ी कि पत्नी अपने पति से तलाक लेने पर आमादा हो गई है।

उधर उस महिला को समझाने का प्रयास परिवार न्यायालय में तैनात काउंसलर योगेश सारस्वत ने बताया कि मामले में अर्जी दायर हुई है, जिसमें दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन पत्नी अपने पति के साथ रहना ही नहीं चाहती और बार-बार इस बात पर जोर दे रही है कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए। फिलहाल परिवार न्यायालय में तैनात काउंसलर समेत अन्य लोग इस महिला को समझाने की कोशिश में लगे हुए है।