स्पोर्ट्स डेस्क / वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर दिखा दिया है कि टी20 फॉर्मेट में उनके जैसे बिग हिटर कम ही हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पोलार्ड ने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़ डाले। अकीला धनंजय ने वेस्टइंडीज की पारी के दौरान अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली थी, और उनके तीसरे ओवर में पोलार्ड ने उनकी हैट्रिक की खुशी को गम में बदल डाला। पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर गए।
कीरोन पोलार्ड ने विंडीज की पारी के पांचवें ओवर में यह कारनामा किया और क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया | पोलार्ड ने युवराज सिंह के टी20 इंटरनेशनल में छह छक्के लगाने के 14 वर्षों बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी की है | पोलार्ड जब क्रीज पर आए, तब वेस्टइंडीज की टीम अपने चार विकेट खो चुकी थी | लेंडल सिमोन्स (26), एविन लुईस (28), क्रिस गेल (0) और निकोलस पूरन (0) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे | इसके बाद पोलार्ड और होल्डर ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला और टीम को श्रृंखला की पहली जीत दिलाई |
मैच रिपोर्ट
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। ओबेड मैकॉय ने दो, जबकि केविन सिनक्लेयर, फीडेल एडवर्ड्स, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया।
जवाब में वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत मिली, लेंड्ले सिमंस और एविन लुइस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी की और 3.1 ओवर तक स्कोर 52 तक पहुंचा दिया। धनंजय ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को मैच में वापसी दिलाई, लेकिन कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर ने उनके किए कराए पर पानी फेर दिया। पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए और होल्डर 24 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वेस्टइंडीज ने 13.1 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।