क्यों हमेशा ऑन ही होती है टू व्हीलर की हेड लाइट? जाने बड़ी वजह

0
36

दिल्ली: आपने अक्सर टू व्हीलर वाहन में हर समय हेड लाइट को दिन में भी जलते देखा होगा।बताते है कि पहले हमेशा हेड लाइट चालू नहीं रहा करती थी। वर्ष 2017 के बाद से ऐसा होना बंद हो गया। 1 अप्रैल 2017 से देश में मोटरसाइकिल्स में ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन फीचर दिया गया. इस फीचर के कारण हमेशा हेड लाइट चालू रहती है सभी वाहनों की हेड लाइट। इसका कोई स्विच नहीं दिया जाता है जिससे की इसे बंद किया जाए। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा यह नियम 1 अप्रैल 2017 से लागू किया गया था।

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO) फीचर को लाने की सिफारिश की थी. हमेशा जलते रहे वाले हेडलाइट का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर दोपहिया वाहनों की विजिबिलिटी को बढ़ाना था. दरअसल, अमेरिका और यूरोप के कई देशों में वाहनों की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए यह नियम कई सालों से लागू है. इससे कम विजिबिलिटी के वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी तादाद में कमी आई है.

कई लोगों का मानना है कि हेडलाइट के हमेशा जलते रहने से AHO वाली बाइक बैटरी की ज्यादा खपत करती है. इससे बैटरी के जल्दी खराब होने लगती है और उसे बार बार बदलना पड़ता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि AHO वाली बाइक में हेडलाइट के हमेशा जलते रहने से बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ता.