जैकलीन फर्नांडीज को जिसने भी योगा करते देखा , देखते ही रह गया , गजब की फिटनेस , योगा लुक का VIDEOS देखकर फेंस बोले – ‘जबरदस्त’

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क / फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई ही | लेकिन फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपने खास योग अभ्यास के लिए | इसके लिए उन्होंने खासा तैयारी की है | वो लगातार अपने फैंस की धड़कनों को बढ़ा रही हैं | बीते दिनों जहां उनके म्यूजिक सिंगल ने कई रिकॉर्ड तोड़े वहीं अब उनके कुछ योग वीडियोज इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा रहे हैं | जैकलिन फर्नांडीज के ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहे हैं | 

https://www.instagram.com/p/B96LVAdngIJ/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसा लगता है कि जहां दूसरे बॉलीवुड स्टार्स जिम में पसीना बहाकर खुद को फिट रखते हैं वहीं जैकलीन फर्नांडीज उन स्टार्स में शुमार हैं जिनका फिटनेस के मामले में योग पर भरोसा है | जैकलीन योग में इतनी परफेक्ट हैं कि उनके योग वीडियोज देखकर हर कोई दंग रह जायेगा |  

https://www.instagram.com/p/B9yDbJQnmVO/

गुरुवार को उन्होंने योग का एक वीडियो शेयर किया है | इसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं | इसके पहले जैक्लीन ने सोमवार को सुबह इंस्टाग्राम पर कुछ और वीडियो साझा किए थे | इसमें भी वो योग करती नजर आ रही हैं |  ताजा वीडियो में जहां जैकलीन ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं वहीं पिछले वीडियो में वह पिंक कलर की फ्रॉक में नजर आ रही हैं | 

https://www.instagram.com/p/B9yCWRhn13d/

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलिन का हालिया रिलीज टी-सीरीज सिंगल “मेरे अंगने में” जमकर हिट हो चुका है | इस गाने में वह “बिग बॉस 13” फेम असीम रियाज के साथ नजर आ रही हैं |