Bihar Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब सभी को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है. विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के परिणाम 14 नवंबर को आएंगे. इससे पहले अलग-अलग एग्जिट पोल आए, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलते हुए नजर आ रही है.
तेजस्वी यादव के नाम पर 34 फीसदी सहमत
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में महागठबंधन पर एनडीए की बढ़त नजर आ रही है. ये सर्वे बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर किया गया. इसमें 42 हजार 31 लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूछा गया कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर 22 फीसदी मतदाताओं ने मौजूदा सीएम तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति जताई. वहीं, आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को 34 प्रतिशत वोटर्स का साथ मिला.
एक्सिस माई इंडिया पोल में एनडीए को 43 फीसदी, महागठबंधन को 41 प्रतिशत, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 4% और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं.
17 एजेंसियों का अनुमान, NDA को बहुमत
बिहार चुनाव से पहले 17 एजेंसियों ने बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल जारी किए हैं. सभी एजेंसियों ने NDA को बहुमत दिया है. प्रजा पोल एनालिटिक्स ने एनडीए को 186 और महागठबंधन को 50 सीट दी है. ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है, एनडीए के लिए. पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो NDA को 154, महागठबंधन को 83 और अन्य को 6 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं.
