उत्तर प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? हर किसी को नतीजों का इंतजार, उम्मीदवारों की रात कटेगी करवटें बदलते हुए…

0
9

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव के नतीजों के आने में बस चंद घंटों का इंतजार बाकी रह गया है. बता दें कि प्रदेश की 403 सीटों के लिए 7 चरणों में हुए चुनाव के नतीजे कल गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. 

चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या समाजवादी पार्टी पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है, या फिर बहुजन समाज पार्टी अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है.

सुबह आठ बजे से होगी मतगणना 

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में पड़े मतों की गणना की जाएगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जानकारी के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीन की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए जाएंगे साथ ही हर केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे.

बता दें कि हर विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सहायक पीठासीन अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके. वहीँ मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी तथा राज्य पुलिस बल शामिल हैं.