छत्तीसगढ़ का मुख्य सूचना आयुक्त कौन ? कल लगेगी मुहर, चीफ सेक्रेटरी एवं पूर्व डीजीपी के लिए कुर्सी ‘रिजर्व’ या फिर होगा पत्ता साफ ? मंत्रालय में गहमागहमी जोरो पर….

0
88

रायपुर: छत्तीसगढ़ का मुख्य सूचना आयुक्त कौन बनेगा ? इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। सूत्र तस्दीक करते है कि मुख्य सूचना आयुक्त के चयन को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, कल शाम तक रहस्यों पर से पर्दा हट जायेगा। दरअसल, चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर मुहर लगने वाली है।

आम चर्चा है कि मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन अथवा पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा के लिए पहले ही मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी ‘रिजर्व’ कर दी गई है, दोनों ही अफसर साक्षात्कार में उपस्थित हुए थे। यह भी तस्दीक की जा रही है कि इन अफसरों का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है।

दर्जनों प्रकरणों में दोनों ही अफसर अदालत में तक ‘पार्टी’ (पक्षकार) है। ऐसे अफसरों की एक निष्पक्ष संवैधानिक संस्था में नियुक्ति को लेकर लोगों की निगाहे लगी हुई है। उनका होगा पत्ता साफ या फिर ‘रिजर्व’ कुर्सी पर किसी योग्य उम्मीदवार की होगी नियुक्ति ? इसे लेकर मंत्रालय में गहमागहमी जोरो पर देखी जा रही है।

बताया जाता है कि मौजूदा CS अमिताभ जैन अगले कुछ दिनों में रिटायर हो जायेगें। ऐसे में रिजर्व कुर्सी पर उनका दावा पुख्ता बताया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आल इंडिया सर्विस के इन दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा दर्जनों उम्मीदवारों का इंटरव्यू उनके कनिष्ठ अधिकारियों ने लिया था।

उधर नए चीफ सेक्रेटरी को लेकर भी कयासों का दौर जारी है। चीफ सेक्रेटरी की रेस में वरिष्ठ आईएएस सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। इसके साथ ही पिंगुआ की ‘सुस्त’ और सुब्रत साहू की ‘चुस्त’ कार्यप्रणाली के चर्चे मंत्रालय में जोरों पर है। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस रेनू पिल्ले और ऋचा शर्मा का नाम भी भावी CS के रूप में गिना जा रहा है। जबकि कई अधिकारी यह भी तस्दीक कर रहे है कि नए CS दिल्ली से रायपुर का सफर तय कर सकते है। हालांकि नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कई वरिष्ठ अफसर तस्दीक करते है कि प्रदेश कों एक बार फिर पूर्व सीएस आरपी मंडल जैसी कार्यप्रणाली के धनी मुख्य सचिव की जरुरत है।

वे अंदेशा जाहिर करते हुए कहते है कि यदि इस बार भी ऐसे वैसे को थोप दिया गया, तो प्रदेश का विकास ना केवल बाधित होगा, बल्कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति विवादों से घिरी रहेगी। मंत्रालय में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों का एक वर्ग नए चीफ सेक्रेटरी के नाम के ऐलान की राह तक रहा है। उनका यह भी मानना है कि दूरगामी परिणामों के मद्देनजर राज्य की विष्णुदेव साय सरकार कुशल नेतृत्व के धनी अफसर को प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया की कुर्सी सौंपेगी। नौकरशाही के एक वर्ग का मानना है कि मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। गौरतलब है कि दिनांक 30 नवंबर 2020 को छत्तीसगढ़ शासन के 12वें मुख्य सचिव के रूप में अमिताभ जैन ने पदभार ग्रहण किया था।  

जानकारी के मुताबिक 144 उम्मीदवारों ने इस पद के लिए अपने आवेदन सौंपे थे। इनमे पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल समेत कई वरिष्ठ अफसरों का नाम शामिल है। उनकी भी प्रबल दावेदारी सामने आई है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में कार्यालयीन समय पर प्राप्त आवेदनों की संख्या क्रमश: 94, 58 एवं 57, कुल 209 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे।

गठित सर्च समिति द्वारा सभी आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रूटनी के बाद आवेदन-पत्र और संलग्न दस्तावेजों में उल्लेखित अनुसार जो विधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क या प्रशासन और शासन में अनुभव 30 वर्ष या उससे अधिक हो, साथ ही आयु 65 वर्ष से कम हो, केवल उन्हीं आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था। साक्षात्कार के बाद अब बारी परिणाम की बताई जा रही है। देखना गौरतलब होगा कि बाजी किसके हाथ लगती है।