प्रेमी के साथ भागी मंत्री की बेटी ने चुपके से कर ली शादी, अब जान का खतरा बताकर पुलिस से मांगी सुरक्षा, पढ़े पूरी खबरे

0
22

चेन्नई। प्यार में लोग उच्च-नीच, छोटे-बड़े कुछ भी नहीं देखते. अगर किसी को सच्चा प्यार हो जाता है तो उसे पाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया मंत्री की बेटी ने। प्यार में अपना सब कुछ अपने प्रेमी को सौंप चुकी मंत्री की ने घर से भागकर शादी कर ली। वहीं अब नवविवाहित ने जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

कोरोना में शादी कैंसिल हुई तो मिलेंगे 10 लाख रुपए, जानिए क्या है स्कीम,  कैसे मिलेगा पैसा? | Wedding Insurance: If Marriage Cancelled due to Corona,  you Will get insurance cover up

दरअसल यह पूरा मामला तमिलनाडु का है। सूत्रों की माने तो डॉक्टर और हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू की बेटी ने जयकल्याणी ने सतीश कुमार से शादी की है। वहीं शादी के बाद मंत्री की बेटी मीडिया से चर्चा की। इसके साथ ही दोनों ने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत के सामने सुरक्षा की गुहार लगाई।

Lockdown In Raipur Strictly on marriage in lockdown only 10 guests will be  included

नवविवाहिता का कहना है कि उन्हें और उनके पति को खतरा था इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जयकल्यालणी ने अपने पिता से ही खुद की जान को खतरा बताया है।

जून में हैं शादी के ये 6 शुभ मुहूर्त, इसके बाद 4 महीने तक लग जाएगी  बैंड-बाजे पर रोक - wedding or marriage dates in 2020 2021

बता दें कि प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर्नाटक के जिला मुख्यालय शहर रायचूर के हलस्वामी मठ में शादी कर ली। इधर मंत्री ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं किसी के द्वारा अपहरण करने की आशंका जताई थी।