वैक्सीन की उम्मीद के बीच WHO ने जारी की चेतावनी, हो सकता है कभी न मिले कोरोना का निदान, भारत को भी चेताया

0
7

नई दिल्ली / पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है | इसका अब तक कोई इलाज नहीं मिल सका है, हालांकि दुनिया भर में इसके वैक्सीन की खोज तेज हो गई है | इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हो सकता है कि कोरोना वायरस की रामबाण दवा शायद कभी ना मिले | WHO के डायरेक्टर टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस एक वर्चुअल ब्रीफिंग को संबोधित कर रहे थे | टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस और संगठन के आपातकालीन प्रमुख माइक रयान ने सभी देशों से स्वास्थ्य उपायों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया है। जिसमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, हाथों की सफाई और जांच शामिल हैं।

रयान ने कहा कि कई वैक्सीन तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में हैं। हम सब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कई वैक्सीन लोगों को संक्रमित होने से बचा लेंगे। हालांकि इस वक्त इससे बचने का कोई उपाय नहीं है और हो सकता है कि कभी न मिले। रयान ने कोरोना के सबसे ज्यादा प्रसार वाले ब्राजील, भारत सहित तमाम देशों से कहा है कि इसके सामान्य होने में लंबा वक्त और निरंतर प्रतिबद्धता की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि चीन गई एक जांच टीम अब तक नहीं लौटी है, जिसे कोराना वायरस का उद्गम स्थान बताया जा रहा है।टेड्रॉस ने सभी माताओं से अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्तनपान कराती रहें, बेशक वो कोरोना संक्रमित ही क्यों न हों। स्तनपान का लाभ यह है कि यह संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम कर देता है।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : सीबीआई जांच का ऐलान , आखिरकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की CBI जाँच, बिहार सरकार आज करेगी सिफारिश, पीड़ित परिवार की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाई मुहर , मुंबई पुलिस के रवैये से दाल में काला ,सुशांत – दिशा की मौत बनी रहस्मय

उन्होंने कहा, ‘लोगों को स्पष्ट संदेश है कि आपको कोरोना वायरस के खिलाफ सारे उपाय करने होंगे. साथ ही मास्क को दुनिया भर में एकजुटता का प्रतीक बना देना चाहिए |’ माइक रेयान ने कहा, ‘कुछ देशों को वास्तव में अब एक कदम आगे बढ़ना है और इस पर ध्यान देना है कि वो अपनी राष्ट्रीय सीमाओं के भीतर महामारी से कैसे निपट रहे हैं |