Who is Sunny Rajput: अरमान मलिक की तरह इस यूट्यूबर की भी है दो-दो पत्नी, जानें कैसे हुई दो शादी, लवस्टोरी पर फिल्म तक बनी

0
158

Who is Sunny Rajput: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में यूट्यूबर अरमान मलिक दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे. हालांकि पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं. इस बीच एक और यूट्यूबर चर्चा में आ गए हैं जिनकी दो-दो बीवियां हैं. जी हां, सनी राजपूत, इन्होंने भी दो शादी की हुई है. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियोज शेयर करते हैं. चलिए बताते हैं आखिर ये कौन हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों बीवीओं के साथ पहुंचे. हालांकि अभी पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं.

ऐसे में एक यूट्यूबर और चर्चा में आ गए हैं. उनकी भी दो-दो पत्नियां हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इस यूट्यूबर का नाम है सनी राजपूत. चलिए बताते हैं आखिर कौन हैं ये. सनी राजपूत का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि हाल में ही बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका मलिक ने इनका जिक्र किया. उन्होंने सनी राजपूत की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक यूट्यूबर हैं जो दो – दो पत्नियों के साथ लेटकर अजीब वीडियो बनाते हैं.

तभी सनी राजपूत ने कृतिका का वीडियो शेयर कर पलटवार किया. सनी राजपूत की भी अरमान मलिक की तरह दो-दो वाइफ हैं. एक का नाम है रूप राजपूत और दूसरी का मानसी राजपूत. ये तीनों अक्सर वीडियोज बनाते हैं और यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.

कई बार सनी राजपूत और इनकी दोनों पत्नियों को सोशल मीडिया पर भद्दी वीडियो बनाने के चलते ट्रोल भी किया जाता है. यूजर्स कभी दो शादी करने पर तो कई बार अभद्र तरह से वीडियो पोस्ट करने पर इन्हें खूब ट्रोल करते हैं.