VIDEO: बॉलर ने LBW की अपील की , आउट देते-देते अचानक नाक में खुजली करने लगा अंपायर, जश्न मना रहे खिलाड़ियों के उड़े होश

0
22

स्पोर्ट्स डेस्क / क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे अजीबोगरीब किस्से होते है, जिसे देखकर इंसान हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है | खिलाड़ी ऐसी-ऐसी हरकतें करते हैं जो सोशल मीडिया पर भी छा जाती हैं | मगर, ऑस्ट्रेलिया  में चल रही बिग बैश लीग में खिलाड़ी ने नहीं बल्कि एक अंपायर  ने ऐसा काम कर दिया, जिसे देखकर सभी खिलाड़ी और फैंस हैरान रह गए | दरअसल, मेलबर्न रेनीगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच चल रहे मैच में अंपायर ने एक LBW की अपील पर फैसला देते-देते अचानक उसे बदल लिया और उंगली से अपनी नाक खुजाने लगा | गेंदबाज राशिद खान अंपायर ग्रेग डेविड्सन की इस हरकत को देख दंग रह गए | वहीं, कमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ी भी हंस-हंसकर बेहाल हो गए | 

यह मजाकिया घटना मेलबर्न रेनीगेड्स की पारी के 17वें ओवर की है, जब तीसरी गेंद पर राशिद खान ने वेबस्टर के खिलाफ LBW अपील की | अंपायर ग्रेग डेविड्सन ने अपील के बाद उंगली उठा ही दी थी कि एक पल में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और उंगली से अपनी नाक में खुजली करने लगे | अंपायर के फैसले के वक्त राशिद खान और एडिलेड स्ट्राइकर्स के दूसरे खिलाड़ी जश्न मनाने लग गए, लेकिन तभी उन्होंने देखा कि अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया है | अंपायर ने खिलाड़ियों से कहा कि मैंने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया है बल्कि अपनी नाक में खुजली की है | 

इसके बाद अंपायर ग्रेग डेविड्सन के फैसले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया | जिसको लेकर क्रिकेट फैंस अंपायर के फैसले से बेहद खफा हुए | फैंस के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक बिग बैश में अंपायरिंग का स्तर गिरा हुआ है और ऐसी हरकत के लिए अंपायर को नौकरी से निकाल देना चाहिए | हालांकि, अंपायर ने अपने फैसले पर सफाई देते हुए कहा कि फैसला देते हुए उन्हें अचानक लगा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है इसलिए उन्होंने अचानक फैसला बदला | हालांकि रीप्ले के मुताबिक अंपायर अगर आउट देते तो फैसला सही होता |