मंडला / आमतौर पर माता- पिता अपने बच्चों की परवरिश कर उन्हें अच्छा नागरिक और इंसान बनाने की सीख देते है | लेकिन ये कलयुगी मां जेब खर्च के खातिर अपनी ही नाबालिग बेटी की कई बार शादी कराने पर जुट जाती | इस शादी से जो रकम मिलती वो उसे अपने ऐशोआराम में खर्च करती | उधर कुछ दिनों बाद ख़रीदफरोख्त का शिकार हुई पीड़ित नाबालिग बेटी भी प्रताड़ना का शिकार होकर अपने घर चले आती | इस घर को माँ नहीं असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना दिया था | उसने तीसरी बार अपनी नाबालिग बेटी की शादी महज 80 हज़ार रुपये में कर दी |
लेकिन इस बार उसकी बेटी ने ही पुलिस को असलियत बता दी | यह घटना मध्य प्रदेश के मंडला जिले की है | मामले की जानकारी तब हुई जब दिल्ली में अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की | दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी मंडला पुलिस को दी जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कोतवाली में अपराध दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया |
बताया जाता है कि मंडला जिले की निवासी एक नाबालिग लड़की की शादी उसकी सगी मां ने दिल्ली में एक युवक से कर दी | इस युवक ने उसे बेटी की कीमत नगद 80 हज़ार दिए थे | मामले की जानकारी तब हुई, जब नाबालिग बच्ची ने अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर दिल्ली पुलिस को डायल 100 पर फोन कर सूचना दी | सूचना मिलते ही पुलिस ने नाबालिग बच्ची को उसके पति से बचाकर अपने कब्जे में लिया |
मंडला पुलिस को मामले की लिखित जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की | मध्यप्रदेश पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मंडला थाना कोतवाली पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है |पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने 80 हज़ार रुपये लेकर दिल्ली में उसकी शादी कर दी थी | उसके मुताबिक यह उसकी तीसरी शादी थी |
उसने बताया कि जब कभी भी नगद रकम की जरूरत पड़ती उसकी मां, नाबालिग होने के बावजूद उसकी शादी कराती और बदले में मोटी रकम लेती | उसने बताया कि इसके पूर्व उसकी 2 बार शादी हो चुकी है | पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसकी मां, शादी करने वाले 2 युवकों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | नाबालिग से दिल्ली में शादी करने वाले आरोपी सहित 2 अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है |
मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने न्यूज़ टुडे को बताया कि इस नाबालिग बच्ची ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत में आपबीती सुनाई थी | उन्होंने बताया कि दिल्ली में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी | बालिका के साथ एफआईआर मंडला पुलिस को प्राप्त हुई | इस पर थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 366, 370 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है |