जब दो आईएएस अफसरों को करनी पड़ी स्कूटी की सवारी

0
6

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा | जिला कलेक्टर किरण कौशल आईएएस और निगम आयुक्त राहुल देव आई ए एस ने दुपहिया की सवारी की । शहर के अलग अलग हिस्सों में पहुंचकर सफाई का मुआयना किया । जिला कलेक्टर किरण कौशल और निगमायुक्त राहुल देव के साथ प्रशासनिक और निगम अमला यहां से शहर की स्वच्छता का जायजा लेने निकला हुआ था। लेकिन यह निरीक्षण किसी बंद गाड़ी से नही किया गया बल्कि जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त दोनो ने दुपहिया की सवारी की और फिर शहर के अलग अलग हिस्सों में पहुंचकर सफाई का मुआयना किया। खुद  कौशल और राहुल देव स्कूटी में नजर आए जबकि उनके पीछे पूरा अमला मौजूद रहा। निगम के कमिश्नर ने बताया की शहर की स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने और लोगो मे सफाई के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से यह मुआयना किया जा रहा है।


दरअसल राज्य के मुख्य सचिव आर पी मण्डल ने सभी कलेक्टर और निगम कमिश्नर को स्वच्छता अभियान पर प्राथमिकता से कम करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से कई अफसर चार पहिया से दो पहिया पर उतर आए हैं।