वायरल डेस्क / एक पत्नी को अपने पति के साथ मजाक करने की सूझी | उसने मजेदार प्रैंक बनाने के लिए ऐसी तिकड़म की कि पति भी हैरत में पड़ गया | दरअसल साराह नाम की महिला ने वीडियो गेम खेल रहे पति के हाथों में अचानक अपने बच्चे की जगह खिलौना वाला एक बच्चा थमा दिया | चूंकि पति वीडियो गेम खेलने में मशगूल था, लिहाजा उसने बच्चे को गोद लेते समय पत्नी की ओर नजर नहीं दौड़ाई, बगैर ध्यान दिए उसने इस बच्चे को गोद में रख लिया। यही नहीं लगभग 20 मिनट बाद जैसे ही उसकी निगाहे इस बच्चे पर पड़ी उसके होश उड़ गए | असलियत का अहसास होने पर उसकी हंसी का ठिकाना नहीं रहा | वह काफी देर तक हंसता रहा। इस घटना के बाद पति ने जो पहली मुस्कान दी, पत्नी ने उसे अब तक की सबसे बेहतरीन मुस्कान बता रही है।